स्वास्थ्य मंत्री ने पोलियो और चेचक उन्मूलन की तर्ज पर कारोना उन्मूलन में भी कामयाबी मिलने का विश्वास जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2020

नयी दिल्ली।  केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डा हर्षवर्धन ने विश्व के अन्य देशों की तुलना में भारत में कारोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रित होने का श्रेय भारत सरकार के समन्वित साझा प्रयासों को देते हुये पोलियो और चेचक उन्मूलन की तर्ज पर कारोना उन्मूलन में भी कामयाबी मिलने का विश्वास जताया है। डा हर्षवर्धन ने बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक कर भारत में कोविड-19 पर नियंत्रण के लिए किए गए उपायों से अवगत कराते हुये कहा,‘‘हम सब मिलकर पोलियो और चेचक के उन्मूलन की तरह कोरोना के संक्रमण को भी समाप्त करेंगे।’’

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र में कोविड-19 के 232 नए मामले;कुल संख्या 2,916 हुई, अब तक 187 की मौत

उन्होंने भारत में कोरोना के खिलाफ कार्रवाई को क्षेत्रीय स्तर पर तेज करने के लिये किये गये उपायों की जानकारी देते हुये कहा कि डब्ल्यूएचओ इस संघर्ष में भारत का महत्वपूर्ण साझीदार है। उन्होंने देश में कोविड-19 के संक्रमण को बढ़ने से रोकने डब्ल्यूएचओ के मार्गदर्शन को उपयोगी स्वास्थ्य मंत्री ने पोलियो और चेचक उन्मूलन में डब्ल्यूएचओ के साथ किये गये कार्यों के अपने अनुभव को साझा करते हुये कहा कि कोरोना के उन्मूलन के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता इस लक्ष्य की प्राप्ति का विश्वास जगाती है।

इसे भी पढ़ें: कोविड-19 मरीजों की जान बचाने के लिए दिल्‍ली सरकार की पहल, कॉनवेलेसेंट प्लाजमा तकनीक के उपयोग को मंजूरी

बैठक में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्चिनी कुमार चौबे के अलावा विभिन्न राज्य सरकारों के स्वास्थ्य सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण रोधी अभियान के तहत किये जा रहे अनुकरणीय कार्यों से डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। डा हर्षवर्धन ने भारतीय उद्योग परिसंघ से जुड़े विभिन्न उद्योगपतियों से मुलाकात कर कोरोना संघर्ष में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा उपकरणों की आपूर्ति को सुचारू बनाने में सरकार को सहयोग देने का आह्वान किया।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा