बच्चों के लिए शौचालय में बनाया जा रहा खाना, मंत्री बोलीं- इसमें कोई दिक्कत नहीं

By अभिनय आकाश | Jul 24, 2019

भोपाल। नेताओं के असंवेदनशील बयान आना तो आम बात है। राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर क्षेत्रीय दल के नेताओं की तरफ से लगातार बयान आते रहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज कमलनाथ सरकार की मंत्री असंवेदनशील बयान के नए विशेषण की खोज में एक कदम आगे ही निकल गई। मध्य प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बच्चों के लिए बनाए जाने वाले खाने को लेकर विवादित बयान दिया है।

महिला-बाल विकास मंत्री ने कहा कि शौचालय के अंदर खाना बनाने से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, 'आपको यह समझना चाहिए कि एक विभाजन वहां मौजूद है, हमारे घरों में भी टॉयलेट-बाथरूम अटैच बन रहे हैं। अगर हमारे रिश्तेदार घर में अटैच टॉयलेट-बाथरूम होने के कारण खाने से मना कर दें तो क्या कहेंगे?' दरअसल,  मध्य प्रदेश के करैरा जिले में बने एक आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय में बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा था। बता दें कि नियमित तौर पर शौचालय को रसोई के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। 

प्रमुख खबरें

BPSC री एग्जाम को लेकर प्रदर्शन जारी, पप्पू यादव ने बुलाया बिहार बंद, पटरियों पर लेटे समर्थक

अपने हट्टे-कट्टे पति को झगड़े के दौरान पत्नी ने उतारा मौत के घाट, शव को टुकड़े में काट कर लगाया ठिकाने, महिला हुई गिरफ्तार

PM Modi ने दुर्गम और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के विकास के लिए महाराष्ट्र सरकार को सराहा

दलजीत से दिलजीत तक, ये मुलाकात बताता है कि हर बड़ा पेड़ फल लगने के बाद झुकने लगता है