बच्चों के लिए शौचालय में बनाया जा रहा खाना, मंत्री बोलीं- इसमें कोई दिक्कत नहीं

By अभिनय आकाश | Jul 24, 2019

भोपाल। नेताओं के असंवेदनशील बयान आना तो आम बात है। राष्ट्रीय पार्टियों से लेकर क्षेत्रीय दल के नेताओं की तरफ से लगातार बयान आते रहते हैं। लेकिन मध्य प्रदेश की सत्ता पर काबिज कमलनाथ सरकार की मंत्री असंवेदनशील बयान के नए विशेषण की खोज में एक कदम आगे ही निकल गई। मध्य प्रदेश की महिला-बाल विकास मंत्री इमरती देवी ने बच्चों के लिए बनाए जाने वाले खाने को लेकर विवादित बयान दिया है।

महिला-बाल विकास मंत्री ने कहा कि शौचालय के अंदर खाना बनाने से कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा, 'आपको यह समझना चाहिए कि एक विभाजन वहां मौजूद है, हमारे घरों में भी टॉयलेट-बाथरूम अटैच बन रहे हैं। अगर हमारे रिश्तेदार घर में अटैच टॉयलेट-बाथरूम होने के कारण खाने से मना कर दें तो क्या कहेंगे?' दरअसल,  मध्य प्रदेश के करैरा जिले में बने एक आंगनबाड़ी केंद्र के शौचालय में बच्चों के लिए खाना बनाया जा रहा था। बता दें कि नियमित तौर पर शौचालय को रसोई के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। 

प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति