सत्रहवीं ओडिशा विधानसभा का पहला सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2024

भुवनेश्वर। ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास के अभिभाषण के साथ 17वीं ओडिशा विधानसभा का पहला सत्र 22 जुलाई से शुरू होगा और यह 13 सितंबर तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से शुक्रवार को जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में 22 जुलाई को चर्चा शुरू होगी और 24 जुलाई को समाप्त होगी। ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष का चुनाव भी 24 जुलाई को होगा। 

 

इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh : 35 हजार की रिश्वत लेते महिला थाना प्रभारी और नायब तहसीलदार गिरफ्तार


अधिसूचना के अनुसार, वित्त विभाग का भी प्रभार संभाल रहे मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 25 जुलाई को वर्ष 2024-25 के लिए राज्य की भाजपा सरकार का पहला वार्षिक बजट पेश करेंगे। ओडिशा की 147 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 78, बीजू जनता दल (बीजद) के 51 और कांग्रेस के 14 सदस्य हैं। इसके अलावा, तीन निर्दलीय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक विधायक है।

प्रमुख खबरें

मयंक की फॉर्म और फिटनेस की होगी परीक्षा, युवा खिलाड़ियों के पास कौशल दिखाने का मौका

क्राउडसोर्सिंग भुगतान सुविधा के लिए पेओनियर ने Tech Mahindra के साथ समझौता किया

देवी की शक्ति से विष्णु और शिव प्रकट होकर विश्व का पालन और संहार करते हैं

रात को सोने से पहले पी लें ये ड्रिंक, मिलेंगे चमत्कारिक फायदे, कब्ज से राहत मिलेगी