गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामलों के साथ आंकड़ा 15,944 तक पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2020

अहमदाबाद।  गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 372 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 15,944 तक पहुंच गई। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विभाग ने एक बयान में कहा, इसी अवधि में कोविड-19 के 20 मरीजों ने दम तोड़ दिया, जिसके साथ ही राज्य में अब तक 980 मरीज जान गंवा चुके हैं। पिछले 24 घंटे में स्वस्थ होने के बाद 608 मरीज को विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। अब तक कुल 8,609 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं, अहमदाबाद जिले में शुक्रवार को 253 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद जिले में संक्रमितों की संख्या 11,597 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में विभिन्न अस्पतालों में 18 मरीजों की मौत हो गई। गुजरात का कोविड-19 आंकड़ा इस प्रकार है: संक्रमित: 15,944, नए मामले: 372, मौत: 980, ठीक हुए: 8,609, इलाज जारी: 6,355, अब तक नमूनों की जांच हुई: 2,01,481।

प्रमुख खबरें

Mahakumbh की तैयारियां देख खुश हुए Akhilesh Yadav, कर दी योगी सरकार की तारीफ

Taarak Janubhai Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक जानुभाई मेहता, इनके नाम पर प्रसारित होता है पसंदीदा शो

Delhi Fog Update| दिल्ली में छाया घना कोहरा, एयरपोर्ट पर एडवाइजरी जारी, 18 ट्रेनें हुई लेट

वाजपेयी सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के लिए मार्गदर्शक : लोकसभा अध्यक्ष