मौजूदा नेतृत्व समावेशिता का महत्वपूर्ण सबक भूल चुका है : शशि थरूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2021

नयी दिल्ली| कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ‘‘समावेशिता के महत्वपूर्ण सबक को भूल जाने’’ के लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की। अपनी किताब ‘प्राइड, प्रिजुडिस एंड पंडिट्री’ के विमोचन के मौके पर थरूर ने कहा कि यह संसदीय प्रणाली की एक खामी है जो ‘‘विभाजन करने वालों के लिए अवसर पैदा करती है।’’

तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर ने कहा, ‘‘एक बात जो मैं (देश के) वर्तमान नेतृत्व के बारे में कहूंगा वह यह है कि वह समावेशिता का महत्वपूर्ण सबक भूल चुका है।मुझे लगता है कि जब आप सरकार के प्रमुख बन जाते हैं या आप देश की सरकार बन जाते हैं तो आपको सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करना होता है, न कि केवल अपने संकीर्ण राजनीतिक हित पर ध्यान दिया जाता है।’’

इसे भी पढ़ें: आपातकाल भारत के लोकतंत्र पर एक धब्बा: नडडा

 

उन्होंने कहा, ‘‘अगर सत्ता में पांच साल या उससे अधिक समय किसी विशेष विचारधारा को लागू करने के ‘‘अथक प्रयास’’ में खर्च कर देते हैं तो आप देश का अच्छा नहीं कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह व्यवस्था की एक और खामी है।

प्रमुख खबरें

बम ब्लास्ट की धमकियां, जबरन वसूली के कॉल, 2024 में दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बने रहे ये मामले

Veer Baal Diwas 2024 । रसोइये के लालच ने साहिबजादों को मौत के मुंह में धकेला था

Allu Arjun के समर्थन में BJP नेता, तेलंगाना सरकार पर साथा निशाना, अनुराग ठाकुर बोले- राजनीति ठीक नहीं

India China Tension: बनाया था 10 लाख सुसाइड ड्रोन वाला प्लान... अब भारत के धमाके से हिल गया चीन