राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कमलनाथ की हंसी विलेन की तरह थी

By दिनेश शुक्ल | Oct 21, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मंत्री इमरती देवी पर की गई टिप्पडी को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की आपत्ति जताई थी। जिसके बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने कमलनाथ से स्पष्टीकरण मांगा था। लेकिन राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर उनके बयान के स्पष्टीकरण से नाराजगी जताई है। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि हमने कमलनाथ को नोटिस भेजा है और चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

 

इसे भी पढ़ें: शिवराज कैबिनेट में शामिल कांग्रेस के बागी विधायकों को हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

रेखा शर्मा ने कहा कि मंच से इमरती देवी पर बयान देने के बाद उनकी हंसी फिल्मी विलेन की तरह थी। जिस तहर फिल्मों में विलेन हंसते हैं, महिलाओं को पीड़ि‍त करने के बाद। उनके साथ जो लोग मंच पर खड़े थे वो भी ऐसे ही हंसे। उनका जवाब मैंने पढ़ा है जिसमें कमलनाथ का कहना है कि उनके पास एक लिस्ट थी, जिसमें आइटम के अनुसार लिखा था, इसी तरह वे आइटम वन और आइटम टू पढ़ रहे थे। महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि उनका यह कहना बिल्कुल झूठ है, सारी दुनिया ने देखा कि उन्होंने क्या कहा है। कमलनाथ ने अपने जबाब में कहा कि मैं उनके विपक्ष में हूं, उनका नाम कैसे ले सकता हूं। राष्ट्रीय महिला आयोग क्या कोई महिला आपके लिए ऐसे बात करती है। वो कैसी सोच रखते हैं महिलाओं के प्रति वो मंच पर दिए उनके बयान से जाहिर हो गया। रेखा शर्मा ने कहा कि मुझे दुख होता है कि कभी वे उस जगह पर मुख्यमंत्री थे और उन्होंने साथ काम कर चुकी महिला के बारे में ऐसा कहा।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए