मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों की मुनाफा वसूली के चलते सेंसेक्स 111 अंक से ज्यादा गिरकर 29,918.40 अंक पर बंद हुआ। शुरूआती कारोबार में सकारात्मक रूख दिखाने के बाद 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित 111.34 अंक यानी 0.37 प्रतिशत गिरकर 29,918.40 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के समय यह 29,848.21 अंक के निचले स्तर तक आ गया।
इसी प्रकार 50 कंपनियों के शेयरों वाला निफ्टी सूचकांक 38.10 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 9,304.05 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के समय यह 9,342.65 से 9,282.25 अंक के बीच झूलता रहा।