By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2017
भोपाल। महिलाओं को सशक्त बनाने एवं नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के मकसद से मध्य प्रदेश सरकार ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ के तहत शादी करने वाली प्रत्येक दुल्हन को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए 3,000 रुपये का चेक पृथक से देगी। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने आज यहां बताया, ‘‘मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना’ में मंत्रीपरिषद् के निर्णय अनुसार प्रत्येक कन्या को स्मार्ट फोन खरीदने के लिए 3,000 रुपये का चेक पृथक से दिया जायेगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश में अब तक 3,86,103 कन्याओं के विवाह एवं 9,403 कन्याओं के निकाह योजना में सम्पन्न हो चुके हैं।’’ ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना’ में प्रदेश के गरीब, जरूरतमंद, निराश्रित, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या:परित्यक्तता के सामूहिक विवाह के लिये 25,000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इसमें से दाम्पत्य जीवन की खुशहाली के लिए दी जाने वाली सहायता राशि 17,000 रुपये है, जो कन्या के नाम से एकाउंट-पेई चेक के द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम में ही कन्या को दे दी जाती है।
इसके अलावा, विवाह संस्कार के लिए कन्या को दी जाने वाली आवश्यक सामग्री के लिए 5,000 रूपये तथा सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए ग्रामीण-शहरी निकाय को 3,000 रुपये की राशि व्यय करने का प्रावधान है।