Gungun Suicide | हनीट्रैप के जाल में फंसने वाले थे राजस्थान के बड़े मंत्री, मॉडल को लगानी पड़ी दांव पर जान, तब जाकर खुला पूरा राज

By रेनू तिवारी | Feb 02, 2022

राजस्थान के जोधपुर में शनिवार रात एक महिला ने कथित तौर पर एक होटल की छत से कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का प्रयास किया। महिला की पहचान  गुनगुन उपाध्याय के नाम से हुई जो एक फैशन मॉडल है और जोधपुर शहर की रहने वाली है। शनिवार को वह उदयपुर से जोधपुर लौटी थी। उसी रात उसने जोधपुर के रतनाडा इलाके में होटल लॉर्ड्स इन की छठी मंजिल से कथित तौर पर छलांग लगा दी। छत से कूदने से पहले, गुनगुन ने कथित तौर पर अपने पिता को फोन किया और कहा कि वह आत्महत्या करने जा रही है। गुनगुन ने अपने पिता से कहा कि वह उसका चेहरा आखिरी बार देख ले। गुनगुन ने आत्महत्या का प्रयास क्यों किया था अब इसका खुलासा पूरे 3 तीन बाद पुलिस ने किया है। यह मामला केवल एक सुसाइड का मामला नहीं बल्कि एक नेता को फंसाने के लिए रचा गया हनीट्रेप का मामला है। पुलिस ने गुनगुन आत्महत्या मामले में लड़की के होश में आने के बाद बयान दर्ज किया है। 

 

एक दंपति ने मॉडल को मंत्री को फंसाने के लिए किया था ब्लैकमेल

राजस्थान के जोधपुर में मंगलवार को एक दंपति को एक मॉडल गुनगुन को खुदकुशी की कोशिश करने के लिए कथित रूप से मजबूर करने को लेकर गिरफ्तार किया गया। दंपति ने मॉडल को भीलवाड़ा के एक मंत्री को फंसाने (हनीट्रैप) के लिए मॉडल को ब्लैकमेल करने वाली कथित धमकी दी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि उदयपुर से अक्षत और दिपाली को गिरफ्तार किया गया है, उससे पहले रविवार को जोधपुर में कथित तौर पर छत से कूदकर जान देने की कोशिश कर चुकी मॉडल ने होश आने पर पुलिस को बयान दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: नुसरत जहां का बयान, मैं मुस्लिम हूं और यश दासगुप्ता हिंदू हैं, हमारा बेटा धर्मनिरपेक्ष भारत का प्रतीक होगा

 

भीलवाड़ा के नेता को हनीट्रेप में फंसाने की साजिश 

जोधपुर के पुलिस उपायुक्त (पूर्व) भुवन भूषण यादव ने कहा, ‘‘ हमने अक्षत एवं दिपाली को लड़की को ब्लैकमेल करने को लेकर गिरफ्तार किया है। वे दोनों लड़की पर भीलवाड़ा के एक मंत्री को (मोहपाश में) फंसाने का दबाव डाल रहे थे।’’ उन्होंने बताया कि उन दोनों का व्यापारियों समेत दूसरे लोगों को हनीट्रैप में फंसवा कर उन्हें ब्लैकमेल करने का इतिहास रहा है। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि दंपति ने लड़की (मॉडल) का नहाते हुए एक वीडियो शूट कर रखा था और उसी के आधार पर वे दोनों उसपर मंत्री को फंसाने (हनीट्रैप करने) का दबाव डाल रहे थे।

 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में बढ़ रहा है हिंदुओं पर अत्याचार, सिंध प्रांत में हिंदू व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

 

मॉडल बनाने का लालच देकर हनीट्रेप के चक्कर में फंसाया

मॉडल मॉडलिंग कार्य के सिलसिले में इस दंपति के संपर्क में आयी थी। पुलिस के अनुसार दोनों उसे मॉडलिंग के नाम पर पिछले सप्ताह भीलवाड़ा ले गये थे और उन्होंने उसे मंत्री के साथ सोने को कहा, लेकिन लड़की ने ऐसा करने से मना कर दिया और रविवार को जोधपुर चली गयी। रास्ते में मॉडल ने अपने पिता एवं भाई को इस घटना के बारे में बताया एवं उन्हें कहा कि वह खुदकुशी करने जा रही है। पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता ने उसे फोन पर घर लौट आने के लिए समझाने की कोशिश की, लेकिन वह जोधपुर पहुंचकर होटल की छत से कूद गयी। नीचे वह कार पर गिरी लेकिन बच गयी। 

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पिकअप वाहन की टक्कर से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश: संदिग्ध आतंकवादियों के शव ले जा रही एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

फलस्तीन में इजराइल के हवाई हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत

ईरान ने दो साल से अधिक समय बाद ‘व्हॉट्सऐप’ और ‘गूगल प्ले’ से प्रतिबंध हटाया