करियर का दोहरा शतक लगाने वाले मयंक अग्रवाल के ननिहाल में जश्न का माहौल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2019

मथुरा। करियर के पहले ही टेस्ट में दोहरा शतक लगाकर कई कीर्तिमान स्थापित कर चुके मयंक अग्रवाल के मथुरा जनपद में भूतेश्वर रोड स्थित ननिहाल में जश्न का माहौल है। गौरतलब है कि विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक ने 215 रन की पारी खेली। 

इसे भी पढ़ें: शुरुआती झटकों के बाद संभला दक्षिण अफ्रीका, एल्गर ने बनाया शतक

मथुरा निवासी उनके मामा अनुज गर्ग ने बताया, बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन मयंक ने बंगलुरू में पढ़ते हुए ही अंडर-13 टीम में जगह बना ली थी। इसके बाद 15 की उम्र में क्लब लीग मैच में होते हुए यहां तक पहुंचे। वह पिछले वर्ष दिसम्बर में टीम इंडिया में शामिल किए गए। उन्होंने कहा कि मयंक के अपने पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सभी बेहद खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास