ट्रंप को पत्र लिखने वाले कथित बंदूक चोर की अमेरिका में तलाश जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 10, 2017

शिकागो। विस्कॉन्सिन के एक ‘‘बेहद खतरनाक’’ व्यक्ति को ढूंढ़ने के लिए अमेरिका में बड़े पैमाने पर तलाश अभियान चल रहा है, जिसने एक बंदूक की दुकान लूटी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक लंबा पत्र भेजा। अमेरिकी प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।

 

रॉक काउंटी शेरिफ रॉबर्ट स्पोडेन के मुताबिक लगभग 150 स्थानीय, राज्य और संघीय पुलिस अधिकारी एवं कर्मी 32 वर्षीय जोसेफ जैकुबोवस्की की तलाश कर रहे हैं जिसने मंगलवार को विस्कॉन्सिन के जेन्सविले में बंदूक की एक दुकान से 16 अत्याधुनिक बंदूकों को कथित तौर पर चुराया और पास खड़ी एक कार में आग लगा दी। स्पोडेन ने बताया कि संदिग्ध व्यक्ति ने 161 पृष्ठीय सरकार विरोधी पत्र व्हाइट हाउस को भेजा था जिसकी एक प्रति पुलिस के पास भी है। शेरिफ रॉबर्ट स्पोडेन ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, ‘‘जोसेफ जैकुबोवस्की हालिया राष्ट्रीय राजनीति से काफी गुस्से में था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उसके एक सहयोगी ने बताया कि जैकुबवोस्की ने बंदूकें चुराने और उसे एक अनिर्दिष्ट हमले में इस्तेमाल करने की योजना पर हाल में चर्चा की थी।’’

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?