By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2022
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 442 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 2.02 फीसदी दर्ज की गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है।
दिल्ली में शनिवार को लगातार दूसरे दिन संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है। नये मामले आने के साथ ही दिल्ली में अभी तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 19,05,954 हो गई है जबकि मृतक संख्या 26,208 है।