By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2024
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी 12 वर्षीय बेटी से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पीड़िता पांचवी कक्षा की छात्रा है और अपने माता-पिता के साथ अंबरनाथ इलाके में रहती है।
कुलगांव पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि 15 और 22 जनवरी को 40 वर्षीय व्यक्ति ने, सोते समय अपनी बेटी के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ की और फिर उसे इस बारे में किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। पीड़िता ने अपराध के बारे में अपनी मां को बताया, जिसने बाद में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बुधवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), धारा 506 (आपराधिक धमकी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया। मामले की जांच की जा रही है।