ठाकुर सर्वसम्मति से बीसीसीआई अध्यक्ष बनने को तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2016

मुंबई। अनुराग ठाकुर होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में सर्वसम्मति से बोर्ड का अध्यक्ष बनने को तैयार हैं। वह शंशाक मनोहर की जगह लेंगे जिन्होंने आईसीसी प्रमुख के पद के लिये बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया था। ठाकुर इस समय बोर्ड के सचिव के तौर पर काम कर रहे हैं, उन्हें पूर्वी क्षेत्र की ओर से इस पद के लिये प्रस्तावित किया जायेगा क्योंकि इस पद के लिये उम्मीदवारी के लिये इसी का नंबर है।

 

ठाकुर लोकसभा में भाजपा सांसद हैं, उन्हें पूर्वी क्षेत्र के सभी सदस्यों से समर्थन प्राप्त है जिसमें बंगाल, असम, झारखंड, त्रिपुरा और राष्ट्रीय क्रिकेट क्लब शामिल हैं। इकतालिस वर्षीय ठाकुर बोर्ड का पदभार कठिन समय सभालेंगे क्योंकि बीसीसीआई पर उच्चतम न्यायालय की न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने का दबाव बना हुआ है। मनोहर ने सात महीने बोर्ड के इस शीर्ष पद पर काबिज रहने के बाद इस्तीफा दिया, जिससे दुनिया की सबसे अमीर और सबसे ताकतवर क्रिकेट संस्था के नये प्रमुख के चुनाव की जरूरत पड़ी। उन्हें 12 मई को आईसीसी का पहला स्वतंत्र चेयरमैन चुना गया था। एक बार ठाकुर को सर्वसम्मति से चुन लिया जाये तो सचिव के पद का चयन उनके अधीन होगा। सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र क्रिकेट संघ प्रमुख और व्यवसायी अजय शिर्के इस पद के लिये प्रबल दावेदार हैं। शिर्के ने हालांकि साफ किया कि वह बोर्ड के पद की कतार में नहीं है।

प्रमुख खबरें

Weekly Love Horoscope 23 to 29 December 2024 : सोच-समझकर लें फैसला! अहंकार से बचें, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई