By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2022
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शुक्रवार को आतंकवादियों ने एक प्रवासी मजदूर पर गोलियां चला दीं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित मुनीरुल इस्लाम पश्चिम बंगाल का रहने वाला है और उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, घटना उगरगुंड इलाके में सुबह के समय हुई। उन्होंने बताया कि मामले में पूछताछ की जा रही है।