पुलवामा में गैर कश्मीरी मजदूरों पर आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, एक की मौत, दो घायल

By अंकित सिंह | Aug 04, 2022

जम्मू कश्मीर को लेकर आतंकवादी अपने करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं। एक बार फिर से जम्मू कश्मीर में गैर कश्मीरियों को आतंकवादियों ने अपना निशाना बनाया है। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने वहां काम कर रहे मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में एक मजदूर की मृत्यु हो गई है जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं। मामला सामने आने के बाद ही सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया है।

 

इसे भी पढ़ें: Article 370: 5 अगस्त के दिन कश्मीर पर झूठ फैलाने के लिए बनाया टूल किट, पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा


आतंकवादियों की ओर से यह वारदात ऐसे समय में किया जा रहा है जब 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए 3 साल पूरे हो रहे हैं। आतंकवादियों को लेकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बाहरी मजदूर की पहचान बिहार के सकवा परसा निवासी मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है। घायलों की पहचान बिहार के रामपुर निवासी मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल के रूप में हुई है। दोनों की हालत स्थिर हैं। जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बताया कि पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका। इस आतंकी घटना में एक मजदूर की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा