आतंकियों पर अब तक किया वार, अबकी बार विचारधारा पर होगा प्रहार: अजीत डोभाल

By अभिनय आकाश | Oct 14, 2019

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने जम्मू कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के योगदान को रेखांकित किया। अजीत डोभाल ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर जोर देत हुए कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है। नई दिल्ली में एनआईए से जुड़े एक कार्यक्रम में अजित डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान ने आतंकवाद को अपने सिस्टम का हिस्सा बना लिया है, जिसका इस्तेमाल वह भारत के खिलाफ कर रहा है। डोभाल ने कहा कि हम आतंकियों को खत्म करने में सफल हो रहे हैं, लेकिन अब हमारा अगला निशाना आतंकियों की विचारधारा को खत्म करना है।

एनएसए ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई पर जोर देत हुए कहा कि आतंकवाद पर कई बार बातें हुई हैं, हर कोई आतंक के खिलाफ 3 दशक से लड़ रहा है। आतंकवाद से लड़ना हर किसी की सोच में है, लेकिन आप आतंकवाद से सीधा नहीं लड़ते हैं क्योंकि आप सिर्फ आतंकियों को मारकर, हथियारों को खत्म कर, फंडिंग को रोकने पर ध्यान लगा रहे हैं और इसे ही लड़ाई का हिस्सा मान रहे हैं। सबसे पहले जानना जरूरी है कि आतंकी कौन है, उसे पैसा कहां से मिल रहा है, कौन उसकी मदद कर रहा है। डोभाल ने कहा कि पाकिस्तान पर सबसे बड़ा दवाब फाइनेंसियल एक्शन टास्क फोर्स की कार्यवाही का है। इसने पाकिस्तान पर इतना दवाब बनाया है शायद कोई अन्य कार्रवाई नहीं कर सकता था।

प्रमुख खबरें

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा

भारत जोड़ने की पहल: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की अहम बैठक में देशहित और समरसता पर जोर

दिल्ली में रहने वाले बिहारियों के लिए अच्छी खबर, राज्य सरकार ने किया ये बड़ा आयोजन