पाई-पाई का मोहताज हुआ आतंकी हाफिज, पाक की अपील पर UN से मिली राहत

By अभिनय आकाश | Sep 26, 2019

ग्लोबल आतंकी और लश्कर-ए-तैयबा के चीफ हाफिज सईद को घरवालों के खर्चे और परिवार चलाने के लिए पैसे की तंगी हो गई है। जिसके बाद उसके आका पाकिस्तान की गुहार के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तरफ से मामूली सी रियायत दी गई है। दरअसल, पाकिस्तान ने हाफिज सईद को राहत दिलाने के लिए अगस्त में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को चिट्ठी लिखी थी। उनकी दलील थी कि हाफिज सईद के परिवार को घर चलाने के लिए महीने का खर्चा चाहिए। किसी देश ने तय सीमा तक इसको लेकर कोई आपत्ति नहीं उठाई, जिसके बाद यूएनएससी ने हाफिज को अकाउंट से पैसे निकालने की इजाजत दे दी।

बता दें कि 2009 में हुए टेरर फंडिंग के एक मामले में पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) ने इस साल जुलाई में हाफिज सईद को लाहौर से गिरफ्तार किया गया था। सईद को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया है। उस पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम भी रखा था। जिसके बाद भारत ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) कानून (यूएपीए) बिल के तहत मौलाना मसूद अजहर, हाफिज सईद के अलावा जकी उर रहमान लखवी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम जैसे 4 बड़े आतंकियों को आतंकवादी घोषित कर दिया था।

प्रमुख खबरें

CM Yogi Adityanath के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने इस वर्ष सफलता की कई बुलंदियों को छूआ

Shalimar Bagh सीट को फतह करने उतरेगी कांग्रेस, दिल्ली का यह क्षेत्र अब तक रहा है कांग्रेस से दू

जानिए कौन हैं Raghuvinder Shaukeen? नांगलोई जाट सीट पर आप ने लगाया ने पुराने विधायक पर दांव

‘पुष्पा’ के निर्माताओं को पीड़ित परिवार से संपर्क करने के लिए जल्द कदम उठाना चाहिए था : Pawan Kalyan