सरकार ने और कस दी रियल एस्टेट कंपनियों की नकेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 22, 2017

रीयल एस्टेट कंपनियों द्वारा विज्ञापन जारी करने को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए सरकार ने कहा है कि मौजूदा या भविष्य की परियोजनाओं के लिए नए नियामक के पास पंजीकरण के बिना उनका विज्ञापन नहीं दिया जा सकता है। पहले से सुस्त पड़े रीयल एस्टेट क्षेत्र पर इस स्पष्टीकरण से और प्रतिकूल असर पड़ सकता है।

पिछले कुछ साल से रीयल एस्टेट क्षेत्र में मूल्य और कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है। रीयल एस्टेट (नियमन एवं विकास) कानून पिछले साल पारित किया गया था। यह कानून इस साल मई से लागू हुआ है। इसका उद्देश्य खरीदारों के हितों का संरक्षण और रातों रात गायब होने वाले बिल्डरों पर अंकुश लगाना है। रीयल्टी कंपनियों के संगठन नारेडको ने आवास एवं शहरी गरीबी उन्मूलन मंत्रालय से मौजूदा परियोजनाओं के विज्ञापनों तथा ब्रिकी पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी