टीवी चैनलों की बहसों में युद्ध उन्माद क्यों फैलाया जा रहा है ?

By डॉ. वेदप्रताप वैदिक | Mar 01, 2019

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान हमारे फौजी पायलट अभिनंदन को सुरक्षित वापस लौटा रहे हैं तो यह उनकी जबर्दस्त कूटनीतिक विजय होगी, हालांकि इमरान यह इसलिए भी कर रहे हैं कि उन्हें पता है कि भारत सरकार इस समय किसी भी हद तक जा सकती है। दूसरे शब्दों में भारत की फौज ने पाकिस्तानी फौज को यह संदेश अपने बालाकोट हमले से दे दिया है। पुलवामा में हमारे 40 जवानों की कुर्बानी ने पूरे देश को इतने जोश-खरोश से भर दिया है कि यदि भारत सरकार पूर्ण युद्ध भी छेड़ दे तो लोग जमकर उसका साथ देंगे। भारत के कुछ अखबार और ज्यादातर टीवी चैनल भी युद्ध के नगाड़े बजाने में जुटे हुए हैं। पाकिस्तान में भी यही हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई से मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ बढ़ा

अब इंटरनेट की सुविधा के कारण एक-दूसरे के चैनलों को लोग देख रहे हैं और अपनी बाहें चढ़ा रहे हैं। इन चैनलों पर बोलने वाले फौजियों और पत्रकारों के दिल का दर्द मैं समझता हूं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि उनकी भड़काऊ टिप्पणियों से दोनों देश कितनी भयंकर खाई में गिर सकते हैं। अब जबकि इमरान खान बार-बार शांति की अपील कर रहे हैं तो हमें उनकी सुननी चाहिए। मैंने कल लिखा था कि यह अपील काफी नहीं है। इसके साथ उन्हें कुछ ठोस कदम भी उठाने चाहिए थे। मुझे खुशी है कि हमारे पायलट के लौटाने की घोषणा उसी दिशा में सही कदम है। हालांकि मैं आशा करता था कि वे वर्तमान विवाद की जड़ तक पहुंचेंगे याने आतंकवादियों के विरुद्ध कुछ ठोस कदम उठाएंगे।

इसे भी पढ़ें: भारत के सामने पाकिस्तान की परमाणु ब्लैकमेल की धमकी बेअसर साबित हुई

यह ठीक है कि इमरान के इस कदम की तारीफ सारी दुनिया में होगी और उनकी अंतरराष्ट्रीय छवि काफी चमक उठेगी लेकिन वे यदि चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच बात चले तो बात का असली मुद्दा तो तय हो। दोनों तरफ से लात तो चल चुकी। दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपनी नाक तो बचा ली लेकिन जरूरी यह है कि अब बात भी चले। इमरान ने बार-बार यह कहकर कि भारतीय विमान अपने बम जंगल में पटक गए, भारत सरकार पर यह बोझा भी डाल दिया है कि उसने आतंकी तबाही का जो दृश्य खींचा था, उसके प्रमाण भी दे। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि इमरान ने मोदी से बात करने की कोशिश भी की। मैंने तीन-चार दिन पहले पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर यही सुझाव भी दिया था। क्या ही अच्छा हो कि इमरान मोदी को फिर फोन करें और आतंकवाद को खत्म करने का काम दोनों मुल्क मिलकर करें।

 

- डॉ. वेदप्रताप वैदिक

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत