उदयपुर में छात्रों के झगड़े से तनाव, धारा 144 लागू, तोड़फोड़ और आगजनी की भी हुई घटनाएं, बाजार बंद

By अंकित सिंह | Aug 16, 2024

राजस्थान के उदयपुर में दो छात्रों के बीच हुए बड़े झगड़े के बाद धारा 144 लागू कर दी गई है। इस घटना में एक छात्र घायल हो गया है, जिसे एमबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सुर्खियों में आने के बाद एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने अस्पताल परिसर के बाहर प्रदर्शन किया। यह घटनाक्रम उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में दो स्कूली छात्रों के बीच आपसी मतभेद के चलते हुए झगड़े के बाद हुआ है। इस घटना में एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। 

 

इसे भी पढ़ें: कोलकाता बलात्कार और हत्या: आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शन के दौरान भीड़ द्वारा की गई हिंसा, 19 लोग गिरफ्तार


घटना की सूचना मिलते ही सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्र देवराज को उपचार के लिए एमबी अस्पताल ले जाया गया। हिंदू संगठन से जुड़े अन्य सदस्य भी मौके पर पहुंचे। घटना से गुस्साए एमबी अस्पताल में जमा हुए कुछ युवा अस्पताल परिसर से बाहर निकलकर चेतक चौराहे पर पहुंच गए, जहां उन्होंने दुकानें बंद कर दीं और नारेबाजी की। हालांकि, पुलिस ने बाजार बंद करा रहे युवाओं को समझाकर तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।

 

इसे भी पढ़ें: Kolkata Horror । तोड़फोड़ की घटना समाज के लिए शर्म की बात, RG Kar Hospital के दौरे के बाद बोले राज्यपाल C V Ananda Bose


एमबी अस्पताल में जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल और पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल मौजूद हैं। कलेक्टर ने कहा कति घायल बच्चे का बेस्ट डॉक्टर्स की टीम उपचार कर रही है। बच्चे के जल्द रिकवर होने की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उम्मीद शहरवासी अफवाहों पर ध्यान नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि शहर की कुछ दुकानों पर तोड़फोड़ और आगजनी की घटना हुई है। गुस्साए लोगों न बाजार बंद करा दिए।  

प्रमुख खबरें

Akshay Navami 2024: अक्षय नवमी पर आंवले के पेड़ की पूजा से मिटेंगे सारे कष्ट, जानिए शुभ योग

Chandrababu Naidu ने विजयवाड़ा से श्रीशैलम तक डेमो समुद्री-विमान उड़ान का शुभारंभ किया

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों से भारत, आसियान को हो सकता है फायदाः Moodys

Railways ने स्वच्छता अभियान में 2.5 लाख शिकायतें निपटाईं, कबाड़ से 452 करोड़ रुपये जुटाए