दुबई चैम्पियनशिप के मुख्य ड्रा के लिए सुमित नागल को मिला वाइल्डकार्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2024

भारतीय टेनिस स्टार सुमित नागल को एटीपी 500 टूर्नामेंट दुबई चैम्पियनशिप के मुख्य ड्रा के लिए वाइल्डकार्ड मिला है। टूर्नामेंट के क्वालीफायर शनिवार को शुरू हो गये और मुख्य ड्रा के मैच सोमवार से आरंभ होंगे।

नागल का सामना पहले दौर में इटली के लोरेंजो सोनेगो से होगा जिनकी मौजूदा विश्व रैंकिंग 49 है। इस 26 साल के भारतीय का यह साल शानदार रहा है, उन्होंने पिछले महीने आस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई किया था जिसमें वह कजाखस्तान के एलेक्जैंडर बुबलिक को हराकर दूसरे दौर में पहुंचे थे।

वह 1989 के बाद ग्रैंडस्लैम में वरीय खिलाड़ी को हराने वाले पहले भारतीय बने थे। इस महीने नागल ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 98 रैंकिंग हासिल की थी लेकिन पिछले हफ्ते एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट चेन्नई ओपन जीतने के बावजूद 101वें स्थान पर खिसक गये थे। दुबई चैम्पियनशिप में रूस के दानिल मेदवेदेव शीर्ष वरीय हैं।

प्रमुख खबरें

Maharashtra को लेकर उद्धव की पूरी प्लानिंग समझिए, डीके शिवकुमार निभा रहे अहम भूमिका

Maharashtra में शरद-उद्धव की नहीं गलने देगी दाल, चुनाव नतीजों को लेकर सागर मंथन के बाद बीजेपी का प्लान B तैयार है!

Jharkhand - Maharashtra election result: झारखंड और महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ दल करेगा राज्य या विपक्ष जमेगा कब्जा, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट

Maharashtra और Jharkhand के शुरूआती रुझानों में NDA को बढ़त, भाजपा का दिख रहा दम