शाहरूख के भावनात्मक ट्वीट पर तेंदुलकर का दार्शनिक ट्वीट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2017

नयी दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान ने सचिन तेंदुलकर को उनकी आगामी फिल्म के लिये शुभकामनायें दी जिसका इस महान क्रिकेटर ने बड़ा दार्शनिक सा जवाब दिया। तेंदुलकर पर ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ नाम की फिल्म 26 मई को रिलीज हो रही है और जानी मानी हस्तियां ट्विटर पर इस महान क्रिकेटर को शुभकामनायें दे रही हैं। इन सबमें शाहरूख की पोस्ट काफी भावनात्मक है। तेंदुलकर कभी कभार ही अपनी भावनायें जग जाहिर करते हैं, उन्होंने इस अभिनेता के ट्वीट का जवाब बड़े ही दार्शनिक अंदाज में दिया।

 

शाहरूख ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा मानना है कि जब आपने अच्छा प्रदर्शन किया तो मैंने भी किया और जब आप अच्छा नहीं कर पाये तो मैं भी विफल रहा। अन्य करोड़ो लोगों की तरह ही मुझे भी अपने प्रेरणास्रोत की कमी खलेगी। फिल्म के लिये ‘आल द बेस्ट’।’’ इसके जवाब में तेंदुलकर ने शाहरूख की पोस्ट को टैग कर जवाब दिया, ‘‘जिंदगी में हार ना होती तो कोई कभी जीतता नहीं और कुछ सीखता भी नहीं। करोड़ों की तरह ही आपके शब्दों ने छू लिया, लव यू।’’ उनके अलावा तेंदुलकर को रजनीकांत, माधुरी दीक्षित नेने और श्रेया घोषाल ने शुभकामनायें दी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी