यदि आपका बजट अधिक नहीं है तो 10 हजार की रेंज में लें जबरदस्त फ़ोन

By मिथिलेश कुमार सिंह | Nov 28, 2019

हर दिन नए स्मार्टफोन लांच हो रहे हैं, जिनकी कीमत को लेकर मार्केट में होड़ मची हुई है। ऐसे में फोन निर्माता 10,000 हजार तक के बढिया फोन बना कर इस रेंज के उपभोक्ताओं का भी ख्याल रखे हुए हैं। अगर आप भी फ़ोन खरीदने वाले हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो ये हैं वो टॉप 10 फोन जो आपकी जरूरतों पर खरा उतरेंगे।

 

Realme 5

10,000 सेगमेंट में सबसे आकर्षक पेशकशों में से एक है। यह स्मार्टफोन एक आकर्षक डायमंड फिनिश डिज़ाइन, 12MP क्वाड कैमरा सेटअप, वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ आता है। इसमें 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज है जिसे 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 6.5 inch का HD डिस्प्ले है। अमेजॉन पर यह ₹ 9,490 में मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें: VIVO S1 Pro का ग्लोबल वैरिएंट लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

REDMI NOTE 7S

Redmi Note 7S 10,000 रुपये से कम का एकमात्र स्मार्टफोन है जो पीछे की तरफ 48MP कैमरा दे रहा है। इसमें 13MP फ्रंट कैमरा है जो लो-लाइट में भी अच्छा कैप्चर करता है। इसमें 3 GB रैम, 32 GB रोम, 6.3 इंच की स्क्रीन है। यह ओक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। Redmi Note 7S गेमिंग के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन है। अमेजॉन पर यह ₹ 9,850 में उपलब्ध है।


MOTOROLA ONE MACRO

प्रभावशाली बैटरी बैकअप, ब्लोटवेयर और मैक्रो कैमरा इस फोन को 10,000 रुपये से कम के सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन में से एक बनाता है।  फोन में 13MP प्राइमरी सेंसर, 2MP डेप्थ सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप है। सेल्फी शूटर 8MP यूनिट का है। कोर स्पेक्स देखें तो यह हेलियो P70 प्रोसेसर, 4GB रैम, 6.2-इंच 19: 9 डिस्प्ले और 4,000mAh की बैटरी मिलती है। क्लोज-अप फोटोग्राफी और स्टॉक एंड्रॉइड के प्रशंसकों के लिए, वन मैक्रो एक बढिया विकल्प है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत ₹9,999 है।

 

Samsung Galaxy A10s

गैलेक्सी A10s दक्षिण कोरियाई ब्रांड सैमसंग की बजट पेशकश है। यह फोन 6.2 इंच के इन्फिनिटी वी डिस्प्ले के साथ एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और एक ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सिनोस 7884 प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा मॉड्यूल भी है, जिसमें f /1.8 अपर्चर के साथ 13MP का मुख्य सेंसर है। साथ में 2MP का डेप्थ सेंसर और सेल्फी के लिए 8MP का शूटर है। फोन एंड्रॉइड 9 पाई-आधारित OneUI को बूट करता है और 4,000mAh की बैटरी से लैस है। अमेजॉन पर उपलब्ध यह फोन ₹ 9,490 में बिक रहा है।

इसे भी पढ़ें: Realme X2 Pro हुआ लॉन्च, इसमे हैं स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल कैमरा

VIVO U10

Vivo U10 जिस कीमत पर पेश किया गया है, उसके लिए यह काफी शक्तिशाली है। यह स्नैपड्रैगन 665 द्वारा ऑपरेट होता है। इसमें पीछे एक ट्रिपल-कैमरा सेटअप है जिसमें 13MP का प्राथमिक कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा और 2MP का डीप सेंसर शामिल है। U10 में 6.35 इंच का एलसीडी पैनल है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज है। ₹ 8,990 रूपये में यह अमेजॉन पर उपलब्ध है।

 

Samsung Galaxy M30

गैलेक्सी एम 30 सैमसंग की एक अच्छी पेशकश है। यह 6.4-इंच की स्क्रीन के साथ आता है। इसमें 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है। इसमें एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है जो 512GB तक स्टोरेज का विस्तार करने में मदद करता है। पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो अच्छी तस्वीरें क्लिक करता है और 16MP का सेल्फी कैमरा भी है। 5000mAh की बैटरी अच्छी बैटरी लाइफ देती है। अमेज़ॉन पर यह ₹ 9,999 में उपलब्ध है।

 

Honor 10 Lite

हॉनर 10 लाइट 91% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ 6.21-इंच का बड़ा डिस्प्ले देता है। यह HiSilicon Kirin 710SoC द्वारा ऑपरेट होता है और इसमें 64GB स्टोरेज के साथ 4GB रैम है। Honor 10 Lite एक डुअल सिम फ़ोन है जिसमें डुअल 4G के साथ ही VoLTE का सपोर्ट दिया गया है। इसमें  512GB तक स्टोरेज एक्सपेंशन की भी सुविधा है। इसमें पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसके फ्रंट में 24 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर दिया गया है, जो कि नॉच में मौजूद है। इसमें 3400mAh की बैटरी है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत ₹ 10,999 है।

 

Nokia 6.1 Plus

नोकिया 6.1 प्लस बेजल-लेस डिस्प्ले वाला एक स्लिम फोन है। यह 5.8 इंच के आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1,080 x 2,280 पिक्सेल है। इसकी डेंसिटी 435 ppi की है जो बेहतर व्यू देता है। इसमें 19:9 का आस्पेक्ट रेशियो है जो डिस्प्ले को बढ़ा देता है। इसमें 4 जीबी का रैम है और 16MP+5MP के दो रियर कैमरे लगे हैं। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 16MP का है। एंड्राइड V8 Oreo ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रगन SD 636 क्वैड कोर प्रोसेसर से लैस है। अमेज़ॉन पर इसकी कीमत है ₹ 9,999।

इसे भी पढ़ें: Motorola Razr फोल्डेबल फोन हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Oppo A5s

OPPO A5s स्मार्टफोन एंड्रॉइड v8.1 (Oreo) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन ऑक्टा कोर 2.3 गीगाहर्ट्ज, कॉर्टेक्स ए 53 प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होता है। यह मीडियाटेक हेलियो पी 35 चिपसेट पर चलता है। इसमें 8 एमपी फ्रंट कैमरा मिलता है और पीछे की तरफ फिक्स्ड फोकस जैसी सुविधाओं के साथ 13 एमपी + 2 एमपी का कैमरा है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। अमेज़ॉन पर यह ₹10,990 में उपलब्ध है।


Asus Zenfone Max M2

आसुस ज़ेनफोन मैक्स एम 2 स्मार्टफोन एंड्रॉइड v8.1 (ओरेओ) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन ऑक्टा कोर प्रोसेसर द्वारा ऑपरेट होता है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट पर चलता है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। ₹ 7,998 पर यह अमेज़ॉन पर उपलब्ध है।

 

मिथिलेश कुमार सिंह

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत