राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, फतेहपुर में तापमान शून्य से भी नीचे गिरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 26, 2019

सीकर/जयपुर। राजस्थान के अधिकतर शहरों में गुरूवार को न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस से लेकर पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई। फतेहपुर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।शेखावटी अंचल में सर्दी जोरों पर है। सीकर जिले में गुरुवार को पारा जमाव बिन्दु पर पहुंच गया। इससे पेड़ों पर पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ बर्फ जमने लग गई है। पड़ोसी जिले झुंझुनूमें भी एक सप्ताह से तापमान जमाव बिंदु से नीचे चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: शाहीन बाग में घर के साथ-साथ आंदोलन की जिम्मेदारी उठा रहीं महिलाएं

कृषि विज्ञान केंद्र फतेहपुर के ओमप्रकाश कॉलस के अनुसार गुरुवार को सुबह न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। शेखावटी अचंल में हाड़ कंपाने वाली सर्दी के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गुरुवार को सुबह भी कई जगह बर्फ जमी दिखाई दी। मौजूदा सीजन में यहां अब तक का सबसे कम तापमान है और इस सीजन में पहली बार पारा शून्य से नीचे गया है। 

मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिन तक जबरदस्त ठंड पड़ेगी। स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की वजह से बच्चों को इस ठंड से राहत मिली हुई है। जयपुर में मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि गुरूवार को सुबह सीकर में न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस और पिलानी में 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्यभर में हवा में ठंडक और नमी के कारण हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा और पंजाब में ठंड का कहर जारी, नारनौल सबसे ठंडा स्थान रहा

उन्होंने बताया कि वनस्थली, फलौदी, पिलानी, चूरू में घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से कम होने के कारण वाहनचालकों को परेशानियों का सामना करना पडा। श्रीगंगानगर में धुंध के साथ मध्यम दर्जे का कोहरा दर्ज किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि राज्य के अधिकतर हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कल के मुकाबले एक डिग्री सेल्सियस से लेकर पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई।

सीकर में न्यूनतम तापमान 0.0 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 0.5 डिग्री, माउंट आबू में 1.0 डिग्री, चूरू में 1.3 डिग्री,वनस्थली में न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 3.7 डिग्री, श्रीगंगानगर में 3.9 डिग्री सेल्सियस, अजमेर में 5.5 डिग्री, जयपुर में 5.8 डिग्री, जैसलमेर में 5.6 डिग्री, कोटा में 6.4 डिग्री, सवाईमाधोपुर-चित्तौड़गढ़ में 6.5-6.5 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 6.8 डिग्री, ऐरनपुरा रोड में 7 डिग्री, डबोक-बूंदी में 7.2-7.2 डिग्री सेल्सियस और बाड़मेर में 8.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: ठंड के मद्देनजर यूपी के स्कूल-कॉलेज 20 दिसंबर तक बंद

मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत नहीं मिलेगी और रविवार तक राज्य के अधिकतर हिस्से शीतलहर की चपेट में रहने की आशंका है। ठंड से सबसे ज्यादा प्रभावित अलवर, सीकर, झूंझुनू, चूरू, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर और नागौर जिले रहेंगे।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत