ट्राई की संशोधित एसएमपी परिभाषा पर टीडीसैट की रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2018

नयी दिल्ली। दूरसंचार न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने बाजार बिगाड़ू कीमतों को लेकर ​ट्राई के एक आदेश पर रोक लगा दी जिसे पुरानी कंपनियों के लिए राहत के रूप में देखा जा रहा है। दूरसंचार विवाद निपटान व अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने अपने आदेश में खंडवार पेशकशों की सूचना देने व बाजार बिगाड़ू कीमतों के लिए महत्वपूर्ण बाजार अधिकार जांचने की नयी परिभाषा संबंधी ट्राई के आदेश पर अंतरिम रोक लगाई है। हालांकि टीडीसैट ने कहा है कि वह विश्लेषण के लिए 'खंडवार’ रियायतों या छूटों का ब्यौरा मांग सकता है। 

 

न्यायाधिकरण का कहना है कि हालांकि इसके आधार पर कोई जुर्माना उसके आगामी आदेश तक नहीं लगाया जाए। टीडीसैट ने भारती एयरटेल व आइडिया सेल्यूलर की याचिकाओं की सुनवाई करते हुए अंतरिम आदेश में यह व्यवस्था दी। खंडवार पेशकशों से आशय उन शुल्क दर योजनाओं से है जो कंपनियां अपने ग्राहकों को बनाए रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत स्तर पर पेश करती है। टीडीसैट ने कहा है, सम्बद्ध आदेश के खुलासा जरूरतों व महत्वपूर्ण बाजार भागीदार (एसएमपी) परिभाषा से जुड़े प्रावधानों पर रोक लगाई जाती है। आइडिया व एयरटेल ने ट्राई के 16 फवरी 2018 के आदेश को टीडीसैट में चुनौती दी है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी