दूरसंचार कंपनियों ने 35,000 करोड़ का GST रिफंड जल्द जारी करने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2020

नयी दिल्ली। दूरसंचार कंपनियों ने बुधवार को अपी 35,000 करोड़ रुपये का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) क्रेडिट जल्द जारी करने की मांग दोबारा दोहराई। इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों पर विभिन्न ऑपरेटरों का 20,000 करोड़ रुपये का बकाया जल्द जारी करने की भी मांग की है। ऑपरेटरों ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सूक्ष्म, लघु एवं मझोलू उपक्रमों (एमएसएमई) का बकाया नए प्रोत्साहन पैकेज के तहत 45 दिन में निपटाने का आश्वासन दिया है।

इसे भी पढ़ें: विजय माल्या ने भारत सरकार से कहा- मेरे से सारा कर्ज ले लें और केस बंद करें

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा, ‘‘वित्त मंत्री की घोषणा सरकार के आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन देने और आत्म-निर्भर भारत बनाने के उद्देश्य के अनुरूप है। हम सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा एमएसएमई के बकाया का भुगतान 45 दिन में करने की घोषणा का स्वागत करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दूरसंचार क्षेत्र का 35,000 करोड़ रुपये का इनपुट कर क्रेडिट का ‘बिना इस्तेमाल’ के पड़ा है। हम लगातार इसके रिफंड की मांग कर रहे हैं।’’ मैथ्यूज ने कहा कि सार्वजनिक उपक्रमों पर हमारा बकाया 20,000 करोड़ रुपये का है। हमें उम्मीद है कि वित्त मंत्री अगली कुछ घोषणाओं में हमें भी इस मोर्चे पर राहत देंगी।

प्रमुख खबरें

नीतीश ने 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

Pakistan ने तालिबान के पीठ में घोपा छुरा, रातोंरात पाकिस्तान की अफगानिस्तान में बड़ी एयर स्ट्राइक, 15 लोगों की मौत

मप्र में कार में आग लगने से चालक जिंदा जला

कश्मीर:रोपवे परियोजना के खिलाफ 72 घंटे के कटरा बंद की घोषणा