Telegana Tour: राष्ट्रपति मुर्मू कल से तेलंगाना के पांच दिवसीय दौरे पर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 25, 2022

हैदराबाद। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तेलंगाना के पांच दिवसीय दौरे पर कल यानी 26 दिसंबर को यहां पहुंचेंगी। तेलंगाना के मुख्य सचिव सोमेश कुमार ने कहा कि राज्य के पांच दिन के प्रवास के दौरान राष्ट्रपति रामप्पा और भद्रचलम मंदिरों का दौरा करेंगी और साथ ही शहर के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगी। वह कान्हा शांति वनम में श्री रामचंद्र मिशन द्वारा फतेहपुर के श्री रामचंद्रजी महाराज के 100 वर्ष के जश्न समारोह में ‘हर दिल ध्यान, हर दिन ध्यान’ अभियान की पट्टिका के अनावरण कार्यक्रम में भी भाग लेंगी।

इसे भी पढ़ें: Jammu and Kashmir: भाजपा नेता चुग ने कहा जम्मू-कश्मीर की पूर्ववर्ती सरकारों ने प्रदेश को ‘लूटा’

 

सोमेश कुमार ने अधिकारियों को राष्ट्रपति के दौरे के लिए व्यापक इंतजाम करने और मिलकर काम करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के बहु-स्तरीय इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने 26 से लेकर 30 दिसंबर तक कुछ मार्गों पर पाबंदियों और मार्ग परिवर्तन की भी घोषणा की है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत