तेलंगाना तेदेपा ने नायडू से विधायक रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2017

हैदराबाद। तेदेपा की तेलंगाना इकाई ने पार्टी प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू से प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष एन. रेवंत रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है जो कथित तौर पर कांग्रेस के तरफ जा रहे हैं। तेदेपा के तेलंगाना अध्यक्ष एल. रमना ने बताया कि रेड्डी के मुद्दे पर नायडू को एक ‘अंतिम रिपोर्ट’ सौंप दी गयी है।

रेड्डी विधायक भी हैं। उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जा रहे रेवंत रेड्डी अगर प्रदेश तेदेपा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं तेदेपा विधायक दल के नेता बने रहते हैं तो प्रदेश तेदेपा को नुकसान होगा।’’

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नायडू इस समय राजकीय यात्रा पर विदेश में हैं। रमन ने बताया कि तेदेपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष और पार्टी विधायक दल के नेता के रूप में रेड्डी को किसी कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया गया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से रेड्डी की मुलाकात की खबरें सामने आने के बाद तेदेपा के तेलंगाना इकाई को झटका लगा है।

पूर्व सांसद वी हनुमंत राव जैसे कांग्रेस नेता ने भी राहुल गांधी से रेड्डी की मुलाकात का दावा किया था। रेड्डी ने इन रिपोर्टों की निंदा की थी लेकिन रमना ने कल कहा कि टिप्पणी में कोई स्पष्टता नहीं है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी