By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2017
हैदराबाद। तेलंगाना एक जुलाई से माल एवं सेवाकर जीएसटी व्यवस्था को लागू करने के लिए तैयार है। इसके लिए वह तकनीकी दृष्टि से भी तैयार हो चुका है। राज्य के राजस्व सचिव सोमेश कुमार ने कहा, हम तैयार हैं, हमने इसकी तिथि लागू करने की आगे बढ़ाने को नहीं कहा है।
उन्होंने कहा कि जहां तक तकनीकी तैयारियों की बात है, हम इसके लिए भी तैयार हैं और नयी प्रणाली पर 80 प्रतिशत स्थानांतरण कर चुके हैं। बची हुई तैयारी को भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।