'तेलंगाना का विश्वास अब बीजेपी पर', Hyderabad में बोले PM Modi, राज्य में बदलाव की आंधी चल रही

By अंकित सिंह | Nov 07, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर हैदराबाद में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। उन्होंने कहा कि इस मैदान का मेरे जीवन में बहुत बड़ा स्थान है, 2013 में आप सबने मुझे इसी मैदान में बुलाया था। आपने टिकट रखा था कि जो मोदी जी की सभा में आना चाहता है उसे टिकट खरीदना पड़ेगा। इसकी खबर पूरे विश्व में फैल गई थी... इसी मैदान में मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की पक्की नींव रखने का काम हुआ। इस मैदान के आशीर्वाद ने मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया और इसी मैदान के आशीर्वाद से भाजपा का पहला मुख्यमंत्री भी मुख्यमंत्री यहीं से बनेगा।

 

इसे भी पढ़ें: 'कांग्रेस का इतिहास गरीबों से झूठ बोलने का रहा' MP में बोले PM Modi- हम जो कहते हैं, वो डंके की चोट पर पूरा करके दिखाते हैं


मोदी ने कहा कि तेलंगाना में बदलाव की जो आंधी चल रही है, उसे इस विशाल जनसभा में भी महसूस किया जा सकता है। आप लोग तेलंगाना के कोने-कोने से आए हैं और अपने साथ एक स्पष्ट संदेश भी लाए हैं। तेलंगाना का विश्वास अब बीजेपी पर है। केसीआर पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि तेलंगाना में विकास विरोधी, पिछड़ा वर्ग विरोधी, एससी/एसटी विरोधी सरकार है। 30 नवंबर को आपके पास इस सरकार को उखाड़ फेंकने का मौका है और आपको यह सुनिश्चित करना है कि यहां कमल खिले। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस में तीन चीजें समान हैं वह है वंशवाद, भ्रष्टाचार और मनौती। 


प्रधानमंत्री ने कहा कि मंच पर 'हवा' है, लेकिन मैदान में 'तूफान'! तेलंगाना में चल रही 'परिवर्तन की आंधी' को इस जनसभा की विशालता से बखूबी महसूस किया जा सकता है! उन्होंने कहा कि ये NDA है, BJP है, जो ओबीसी हितों का सबसे ज्यादा ध्यान रखती है, उन्हें सबसे ज्यादा प्रतिनिधित्व देती है। केंद्र की NDA सरकार में 27 ओबीसी मंत्री हैं, जो आजादी के बाद सबसे ज्यादा हैं। आज देश में बीजेपी के 85 OBC सांसद हैं। आज देश में बीजेपी के 365 OBC विधानसभा सदस्य हैं। आज देश में बीजेपी के 65 OBC विधान परिषद सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि हमारे कुम्हार हों, सुनार हों, सुथार हों, मूर्तिकार हों, कपड़े धोने वाले हों, कपड़े सिलने वाले हों, जूते बनाने वाले हों, बाल काटने वाले हों, ऐसे बहुत से साथी BC समुदाय से ही आते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: 'भाजपा आवत है', Chhattisgarh में बोले PM Modi, कांग्रेस ने विश्वासघात के सिवाय कुछ नहीं दिया


मोदी ने कहा कि ऐसे लोगों के लिए ही भाजपा सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना बनाई है। इस योजना के तहत हमारे विश्वकर्मा भाइयों-बहनों पर 13 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इससे उन्हें अपना जीवन स्तर उठाने में, अपने जीवन से अन्य परेशानियां दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी ही है जो अपने किसान भाइयों के हितों का ध्यान रखती है। पीएम-किसान योजना के तहत, हमने रुपये वितरित किए हैं। तेलंगाना के किसानों के बैंक खातों में सीधे 9,000 करोड़; इससे राज्य के लगभग 35 लाख किसानों को लाभ हुआ है। विशेष रूप से, इस सूची में अधिकांश किसान बीसी समुदाय से हैं!

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा