'तेलंगाना को चाहिए डबल इंजन की सरकार', Amit Shah बोले- केसीआर की गाड़ी का स्टेयरिंग ओवैसी के पास

By अंकित सिंह | Oct 10, 2023

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। यहीं कारण है कि राज्य में राजनीतिक तापमान बढ़ता दिखाई दे रहा है। भाजपा तेलंगाना में अपनी पूरी ताकत लगा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने आज तेलंगाना के आदिलाबाद में जन गर्जना सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आपका उत्साह साफ़ बता रहा है कि भारतीय जनता पार्टी ही तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है! उन्होंने कहा कि आप सभी ने 2014 और 2019 के चुनावों के दौरान पीएम मोदी जी पर बहुत प्यार बरसाया है। लेकिन अब समय आ गया है कि तेलंगाना को डबल इंजन सरकार की जरूरत है! मुझे यकीन है कि आप बीजेपी को जिताएंगे, पीएम मोदी को जिताएंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब समय आ गया है, तेलंगाना को डबल इंजन की सरकार चाहिए। मतलब... नीचे भी मोदी और ऊपर भी मोदी।

इसे भी पढ़ें: Telangana election 2023: तीसरा कार्यकाल हासिल कर पाएंगे KCR, Congress-BJP से मिल रही कड़ी चुनौती

 

शाह ने कहा कि केसीआर की सरकार 10 साल तक चली, लेकिन गरीबों, किसानों, दलितों और आदिवासियों के लिए कोई काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि केसीआर ने सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया। जबकि मोदी जी ने किसानों, महिलाओं, आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और युवाओं को आगे बढ़ाने का काम किया। कांग्रेस पर भी अमित शाह ने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता है तो कांग्रेस वाले नए कपड़े पहनकर आ जाते हैं, अभी-अभी राहुल बाबा यहां आए थे। राहुल बाबा बताएं कि जब 2013-14 में यूपीए की सरकार थी तो आदिवासियों के लिए बजट कितना था?


भाजपा नेता ने दावा किया कि 2013-14 में आदिवासियों के कल्याण के लिए सिर्फ 24 हजार करोड़ का बजट था। जबकि मोदी जी ने 2023-24 आते-आते आदिवासी कल्याण के लिए बजट आवंटन 1 लाख 24 हजार करोड़ रुपये करने का काम किया। कांग्रेस ने केवल गरीबों की बात की, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि केसीआर ने जितने भी वादे किए थे, एक भी वादा पूरा नहीं किया। आदिलाबाद में हवाई पट्टी बनानी थी, नहीं बना पाए। डबल बेडरूम का घर आदिवासी भाईयों-बहनों को देना था, लेकिन नहीं दिया। केसीआर ने कभी गरीबों के लिए काम नहीं किया, बल्कि सिर्फ अपने परिवार को आगे बढ़ाने का काम किया।

 

इसे भी पढ़ें: राजस्थान, छत्तीसगढ़, एमपी, तेलंगाना और मिजोरम, 2013 से 2023 के बीच क्या देखा गया बदलाव


अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने का काम किया और देशभर के आदिवासी भाईयों-बहनों को भगवान बिरसा मुंडा के साथ जोड़कर गौरव प्रदान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और केसीआर कभी देश की रक्षा नहीं कर सकते, तेलंगाना को रजाकारों से बचा नहीं सकते। यहां के रजाकारों से कोई बचा सकता है तो सिर्फ और सिर्फ मोदी जी बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि केसीआर की गाड़ी का स्टेयरिंग ओवैसी के पास है, उनके पास नहीं है। ये मजलिस के इशारे पर चलने वाली सरकार है। इसलिए इस बार मजलिस के इशारे पर चलने वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है और तेलंगाना में कमल खिलाना है।

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव