तेलंगाना: कविता ने विद्युत आपूर्ति को लेकर भाजपा नेता रेड्डी की टिप्पणियों की निंदा की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 07, 2023

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरसी) की विधान पार्षद के. कविता ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राज्य इकाई के प्रमुख जी. किशन रेड्डी से मंगलवार को कहा कि वह राज्य में केंद्र द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति मुहैया कराए जाने का ‘‘झूठ’’ न फैलाएं।

कविता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर केंद्रीय पर्यटन मंत्री के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) के प्रयासों से विद्युत अधिशेष वाला राज्य बना है।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना की अधिकतम विद्युत मांग 15,500 मेगावाट है जबकि राष्ट्रीय तापविद्युत निगम (एनटीपीसी) संयंत्र केवल 680 मेगावाट की आपूर्ति करता है, जो राज्य द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली का केवल चार प्रतिशत है।

कविता ने रेड्डी से कहा, ‘‘कृपया यह झूठ फैलाना छोड़िए कि केंद्र सरकार किस प्रकार निर्बाध आपूर्ति कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह केसीआर गारू के प्रयास हैं कि तेलंगाना अब विद्युत अधिशेष वाला राज्य है। केसीआर की जय हो। बीआरएस की जय हो।’’

रेड्डी ने सोमवार को ‘एक्स’ पर लिखा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तेलंगाना के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कर रही है। उन्होंने यह भी कहा था कि केंद्र ने तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में भारत का सबसे उच्च तकनीक वाला एनटीपीसी संयंत्र स्थापित किया है, जिसके चरण 1 (800 मेगावाट) को लगभग 6,000 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Mahakumbh 2025: 50 हजार पुलिसकर्मी, एटीएस, STF, अभेद्य होगी महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था

पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Baby John की एडवांस बुकिंग शुरू! क्या Varun Dhawan की पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी?

लीडरशिप छोड़ने के बारे में सोचे... विपक्षी गठबंधन के नेतृत्व को लेकर मणिशंकर अय्यर ने दी कांग्रेस को सलाह