By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 29, 2019
हैदराबाद। तेलगांना के राज्यपाल ईएसएल नरसिम्हा ने बुधवार को हाल में बैडमिंटन विश्व चैम्पियन बनी पीवी सिंधू और विश्व पैरा बैडमिंटन चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली मानसी जोशी को सम्मानित किया। राज भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दोनों खिलाड़ियों के अलावा मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद और अन्य कोचों को भी सम्मानित किया गया।
राज्यपाल ने दोनों के प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सिंधू अगले साल होने वाले तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद ही आराम करेंगी। उन्होंने कहा कि मैं आप सभी को आश्वस्त करता हूं कि सिंधू ओलंपिक का स्वर्ण पदक लेकर इसी राज भवन में आयेंगी। मैं यहां रहूंगा या नहीं। लेकिन राज भवन अगले साल उन्हें सम्मानित करेगा।
इसे भी पढ़ें: गगन नारंग ने कहा, सिंधू की जीत से दूसरे खेलों को भी मिलेगा प्रोत्साहन
वहीं मानसी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वह सभी के लिये आदर्श हैं। गोपीचंद ने कहा कि कोचों और सहयोगी स्टाफ की मदद से ही यह संभव हो सका। सिंधू ने गोपीचंद और अपने माता-पिता के साथ बुधवार को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की।