Telangana सरकार ने दो लाख रुपये तक के फसल ऋण की माफी के लिए दिशा निर्देश जारी किये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2024

हैदराबाद । तेलंगाना सरकार ने सोमवार को कहा कि उसके द्वारा घोषित की गयी एक नीति के मुताबिक दो लाख रुपये तक का फसल ऋण माफ कर दिया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा घोषित ऋण माफी योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार 12 दिसंबर, 2018 को या उसके बाद दिये गये या नवीनीकृत किये गये ऐसे फसल ऋण को माफ कर दिया जाएगा जिसे नौ दिसंबर, 2023 तक चुकाना था। सरकार ने ऋणमाफी के दिशानिर्देशों पर सोमवार को तेलुगू में आदेश जारी किया। सरकार ने कहा कि किसान परिवारों की पहचान के लिए नागरिक आपूर्ति विभाग के पीडीएस कार्ड के डेटाबेस का इस्तेमाल किया जाएगा। 


परिवार में उसके मुखिया, उनकी जीवन संगिनी, बच्चे एवं अन्य शामिल होंगे। हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) इस योजना में आईटी साझेदार के रूप में काम करेगा। दिशानिर्देशों के अनुसार ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन के लिए हर बैंक में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। नोडल अधिकारी राज्य कृषि विभाग के निदेशक एवं एनआईसी के बीच समन्वयन का काम करेंगे। उपयुक्त ऋण माफी राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से लाभार्थी किसान के ऋण खाते में डाल दी जाएगी।

प्रमुख खबरें

क्या है पोलैंड का Tomb Of The Unknown Soldier? जहां पहुंचे पीएम मोदी

मोहम्मद शमी ने किया खुलासा, बीच मैदान में रोहित शर्मा को कब आता है गुस्सा? जानें यहां

Kolkata Lady Doctor Case: लाश के साथ ऐसी गंदी हरकत..संदीप घोष ने क्या-क्या किया? हुए हैरान करने वाले खुलासे

BJP का दावा, दिल्ली सरकार की विफलताओं से निराश दिल्ली वाले कह रहे हैं जायेगा केजरीवाल