Telangana Exit Poll 2023: KCR की उम्मीदों को लग सकता है बड़ा झटका, कांग्रेस के हाथ को मजबूती!

By अंकित सिंह | Nov 30, 2023

तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों पर 30 नवंबर को विधानसभा के चुनाव में चुनाव संपन्न हो गए हैं। इसके साथ ही तेलंगाना को लेकर एग्जिट पोल सामने आने लगे हैं। एग्जिट पोल की मानें तो तेलंगाना में कांग्रेस को अच्छी खबर मिल सकती है। कहीं ना कहीं तेलंगाना में बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव की राजनीति को बड़ा धक्का एग्जिट पोल के अनुमान के बाद से लगने जा रहा है। तेलंगाना विधानसभा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। लेकिन एग्जिट पोल ने कांग्रेस को खुश होने का मौका दे दिया है। तेलंगाना में केसीआर लगातार तीसरे टर्म की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें कांग्रेस की ओर से झटका मिल रहा है। इसके साथ ही केसीआर की राष्ट्रीय राजनीति की महत्वाकांक्षा को भी बड़ा झटका लग सकता है। 

 

इसे भी पढ़ें: पांच राज्यों के चुनाव में सब पर भारी पड़ी है कांग्रेस, परिणाम के बाद देश में बढ़ेगा राहुल गांधी का कद


तेलंगाना में टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वे को देखे तो कांग्रेस को 60 से 70 सीटें मिल सकती है जबकि बीआरएस को 37 से 45 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। वहीं अन्य के खाते में जिसमें एआईएमआईएम और बीजेपी भी शामिल है उसे 6 से 12 सीटें मिल सकती हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Telangana की जनता कर रही वोट, BRS को तीसरी बार मिलेगी सत्ता या फिर होगा सत्ता परिवर्तन? परिणाम तीन दिसंबर को, एग्जिट पोल आज शाम को


इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल में अनुमान लगाया गया है कि कांग्रेस पार्टी केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से सत्ता छीन सकती है। एग्जिट पोल के मुताबिक, बीआरएस को 31-47 सीटें मिल सकती हैं, जबकि कांग्रेस को 63-79 सीटें मिल सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 2-4 सीटें मिल सकती हैं। असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के 5-7 निर्वाचन क्षेत्र जीतने की संभावना है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Assembly elections | यह देश का इतिहास रहा है, इसमें कुछ भी गलत नहीं है, Devendra Fadnavis ने योगी के बटेंगे तो कटेंगे नारे का समर्थन किया

दिल्ली मेट्रो: येलो लाइन के एक हिस्से में 14-19 नवंबर तक मेट्रो सेवाएं प्रभावित रहेंगी

Delhi में मौसम का सबसे कम तापमान दर्ज, गंभीर स्थिति में पहुंची एयर क्वालिटी

इंडिगो ने ‘बिजनेस’ श्रेणी की सीटों के साथ पहली उड़ान की संचालित