Telangana Elections : केसीआर मंत्रिमंडल के छह मंत्री हारे, विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास रेड्डी जीते

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 04, 2023

तेलंगाना विधानसभा चुनाव में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के छह मंत्रियों को भी हार का सामना करना पड़ा। पराजित मंत्री एर्राबेली दयाकर राव, पुव्वाडा अजय कुमार, इंद्रकरण रेड्डी, श्रीनिवास गौड, कोप्पुला ईश्वर और एस निरंजन रेड्डी हैं।

विधानसभा अध्यक्ष पोचारम श्रीनिवास रेड्डी ने बांसवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से अपने निकटतम कांग्रेसी प्रतिद्वंद्वी ई. श्रीनिवास रेड्डी पर 23,464 मतों के अंतर से जीत हासिल की। पालकुर्थी में कांग्रेस की यशस्विनी ममीडाला ने दयाकर राव को 47,000 से अधिक वोटों से हराया, जबकि निर्मल में भाजपा के अल्लेटी महेश्वर रेड्डी ने इंद्रकरण रेड्डी को 50,000 से अधिक वोटों से शिकस्त दी।

कोप्पुला ईश्वर को धर्मपुरी में कांग्रेस के ए. लक्ष्मण कुमार ने 22,000 से अधिक वोटों से हराया, जबकि निरंजन रेड्डी वानापर्थी में मेघा रेड्डी तुडी से 25,000 से अधिक वोटों से हार गए। अजय कुमार कांग्रेस के तुम्मला नागेश्वर राव से 48,000 से अधिक वोटों से हार गए, जबकि श्रीनिवास गौड को कांग्रेस के येन्नम श्रीनिवास रेड्डी ने लगभग 19,000 मतों से हराया।

प्रमुख खबरें

अपने ड्रीम प्रोजेक्ट महाभारत को लेकर डरे हुए है Aamir Khan... बढ़ रही है बेचैनी! एक गलती कहीं Adipurush की हालत पर ना पहुंचा दें?

Kharmas 2024: घर में खुशहाली और समृद्धि लाने के लिए खरमास के दिन इस तरह से करें तुलसी पूजा

Bigg Boss 18 | टाइम गॉड टास्क में Rajat Dalal ने फिर की Karan Veer Mehra से हाथापाई, क्या इस बार होंगे घर से बेघर?

Vidhi Shanghvi के बारे में जानिए, Mukesh Ambani से ताल्लुक रखने वाली महिला है 4 लाख करोड़ रुपये के कारोबार की वारिस