Telangana Elections: केसीआर ने की 17 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति की घोषणा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2023

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने बृहस्पतिवार को 17.83 करोड़ रुपये से अधिक की चल संपत्ति और करीब 8.50 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति की घोषणा की। मुख्यमंत्री के नामांकन दाखिल करते समय जमा किए गए चुनावी हलफनामे के अनुसार, उनके पास कार नहीं है।

राज्य में 30 नवंबर को मतदान होगा, जिसमें तीन दिसंबर को मतगणना होगी। राव की पत्नी शोभा के नाम पर चल संपत्ति का कुल मूल्य सात करोड़ रुपये से अधिक है। वहीं, उनकी हिंदू अविभाजित परिवार (एचयूएफ) की चल संपत्ति का कुल मूल्य नौ करोड़ रुपये से भी अधिक है।

राव के नाम पर अचल संपत्ति का कुल मौजूदा बाजार मूल्य लगभग 8.50 करोड़ रुपये रहा और एचयूएफ के नाम पर अचल संपत्ति की कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये है। राव की कुल देनदारी 17 करोड़ रुपये से अधिक दर्शायी गयी जबकि एचयूएफ की देनदारी 7.23 करोड़ रुपये से अधिक है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: गैस की वजह से गुब्बारे की तरह फूलता है पेट तो इस बीज का करें सेवन, पेट संबंधी हर समस्या में मिलेगी आराम

Ramayana: The Legend of Prince Rama आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने को हैं तैयार, जानें कब देख सकते हैं आप

सिडनी की Pitch पर ICC ने लगाया सबसे खराब पिच का ठप्पा, यहीं WTC Final की रेस से बाहर हुआ था भारत

दक्षिण कोरिया की भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी को राष्ट्रपति Yoon को हिरासत में लेने के लिए नया वारंट मिला