'देखा जब से तुमको, तुमपे प्यार आ गया' तेजरन की Love Story पर फिट बैठता है उनका नया गाना Baarish Aayi Hai

By एकता | Jul 14, 2022

टेलीविज़न की सबसे मशहूर जोड़ियों में शुमार तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का नया रोमांटिक गाना "बारिश आई है" आखिरकार गुरुवार को यानि आज यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है। गाने में बारिश के साथ तेजरन की रोमांटिक केमिस्ट्री जोड़ी गयी है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है। तेजरन के फैंस उनके इस गाने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यूट्यूब पर गाना रिलीज होते ही ट्रेंड लिस्ट में टॉप पर भी पहुंच गया है। इसी के साथ यह इस साल के ब्लॉकबस्टर गानों में शुमार हो गया है।

 

इसे भी पढ़ें: लोगों का दिल धड़काना अच्छे से जानती हैं Anusha Dandekar, लेटेस्ट तस्वीरें हैं इस बात का सबूत, आप भी देखें पर संभल कर


तेजस्वी-करण की बेहद रोमांटिक केमिस्ट्री

गाने की शुरुआत तेजस्वी प्रकाश से होती है, वह किसी से फोन पर अपनी दोस्त से बात करती नजर आ रही हैं। उनकी दोस्त उनसे कहती है कि 6 महीने में एक बार म‍िलते हो, तुम्‍हारा र‍िश्‍ता कैसे चलता है। दोस्त की इस बात पर तेजस्‍वी कहती हैं कि हम जब भी म‍िलते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें फिर से एक-दूसरे से प्‍यार हो गया है। इसके बाद गाने में करण कुंद्रा की एंट्री होती है और फिर 3 मिनट तक तेजरन की रोमांटिक केमिस्ट्री चलती है। गाने के लिरिक्स की बात करें तो यह तेजरन की केमिस्ट्री पर अच्छे से फिट बैठ रहे हैं। तेजस्वी और करण के इस गाने को VYRL ऑर‍िजन्‍स ने रिलीज किया है और इसे स्‍टेब‍िन बेन और श्रेया घोषाल ने गाया है।

 

इसे भी पढ़ें: Ayushmann Khurrana ने शेयर की शर्टलेस तस्वीरें, पूछा- कहाँ हूँ मैं?, Kartik Aaryan ने दिया जबरदस्त जवाब


तेजस्वी-करण की लव स्टोरी

अभिनेत्री तेजस्वी प्रकाश और अभिनेता करण कुंद्रा की लव स्टोरी बिग बोस 15 से घर से शुरू हुई थी। वहाँ से बाहर आने के बाद तेजरन का रिश्ता और मजबूत हो गया है। दोनों को अक्सर साथ में रोमांटिक डेट पर जाते देखा गया है। वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों करण कुंद्रा 'डांस दीवाने जूनियर्स' को होस्ट करते नजर रहे हैं, वहीं तेजस्वी प्रकाश "नागिन 6" में मुख्य भूमिका निभा रही हैं।


प्रमुख खबरें

वाम शासन में पिछड़ा रहा Tripura, भाजपा ने किया विकास, राज्य में बसाये गए ब्रू आदिवासी गांव के दौरे के दौरान बोले Amit Shah

Epigamia के कोफाउंडर Rohan Mirchandani का निधन, 42 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस

नए साल से बदल जाएंगे Puri के पुरी के Jagannath मंदिर में दर्शन के नियम, नई व्यवस्था होगी लागू

राहुल गांधी हिंसा प्रभावित परभणी का दौरा करेंगे; भाजपा ने इसे ‘नौटंकी’ बताया