इधर चला मैं, उधर चला, जाने कहां मैं किधर चला... Jan Vishwas Rally में नीतीश कुमार पर Tejashwi Yadav ने कसा तंज

By एकता | Mar 03, 2024

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव रविवार को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित 'जन विश्वास रैली' में शामिल हुए। इस दौरान अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने नीतीश कुमार और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने रितिक रोशन के फिल्म का गाना गाते हुए बिहार के मुख्यमंत्री के पलट जाने पर तंज कसा। तेजस्वी ने जनता से कहा, 'गाना सुने हैं आप लोग, रितिक रोशन के फिल्म का गाना है। इधर चला मैं, उधर चला, जाने कहां मैं किधर चला, अरे फिसल गया। अरे चाचा जी, आप इधर चलिए, आप उधर चलिए, अब आपका कुछ बचेगा नहीं तो आप फिसल जाओगे।'

 

इसे भी पढ़ें: Greater Noida में बड़ा हादसा, Blue Sapphire Mall की छत से गिरी ग्रिल, दो लोगों की मौके पर मौत


भाजपा पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, 'भाजपा वाले कहते हैं मोदी की गारंटी। मैं कहता हूं आप चाचा की गारंटी लेकर दिखाओ। बिहार सरकार को इंश्योरेंस करवा लेना चाहिए। चाचा की कोई गारंटी नहीं है।' उन्होंने आगे कहा, 'भाजपा के लोग गोबर को गाजर का हलवा बनाकर परोस देते हैं। इतना झूठ बोलते हैं कि अब जनता भी सब जान चुकी है। मोदी जी कल आपने बोला कि अपने पिता का काम-काज नहीं गिनाता है। आज मैं आपको जवाब देने आया हूं। आप चश्मा साफ करके देख लीजिए यह भीड़ आपको सच बता देगी। मोदी जी आपको बता देता हूं कि लालू जी ने रेलवे को 90 हजार करोड़ का मुनाफा दिलवाया। आपने कितना मुनाफा दिलवाया 2014 से अबतक। लालू जी ने इतना रोजगार दिया। कुलियों को नौकरी दी। रेलवे में कुल्हड़ का कप चलवाया ताकि कुम्हार भाइयों को रोजगार मिले। भाजपा के लोग केवल बकवास बोलते हैं। केवल झूठ बोलते हैं। यह लोग बोलते हैं कि परिवारवादी राजनीति। मोदी जी के पीछे सम्राट चौधरी थे, दिवंगत रामविलास पासवान के भाई पशुपति पारस थे, जीतन राम मांझी के बेटे थे। क्या इनमें परिवारवाद नहीं दिखता है।'

 

इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Chunav नहीं लड़ेंगे Pawan Singh, नाम वापस लेने की घोषणा की, BJP के कहने पर छोड़ी सीट?


पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित ‘जन विश्वास रैली’ को लोकसभा चुनाव से पहले इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है। मैदान में महागठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी हुई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता सीताराम येचुरी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इस रैली में शामिल हुए हैं।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम