नोरा फतेही का नया गाना 'छोड़ देंगे' का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

FacebookTwitterWhatsapp

By रेनू तिवारी | Feb 02, 2021

नोरा फतेही का नया गाना 'छोड़ देंगे' का टीजर सोशल मीडिया पर वायरल, देखें वीडियो

नोरा फतेही वास्तव में इंटरनेट की सेंसेशन बन गयी है। उनकी डांस और खूबसूरती के लोग दीवाने हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने आने वाले वीडियो सॉन्ग की एक झलक दिखाई है। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। नोरा ने वीडियो सॉन्ग का टीजर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

इसे भी पढ़ें: रश्मि रॉकेट के बाद तापसी पन्नू ने शुरू की नयी फिल्म की शूटिंग, शेयर किया पोस्टर

शेयर करते ही ये पोस्टर इंटरनेट पर वायरल हो गया है। गुरु रंधावा के साथ उनके आखिरी वीडियो सॉन्ग 'नाच मेरी रानी' की जबरदस्त सफलता के बाद यह उम्मीद की गई थी और ये सही साबित हुआ। नोरा के सॉन्ग ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और चार्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया। अब, उनका आने वाला वीडियो सॉन्ग छोड़ देंगे है जिसमें एहन भट भी हैं, दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। 


टीजर की झलक से ये एक दर्द भरा सॉन्ग लग रहा है। नोरा गाने के टीजर में रेगिस्तान में लाल पोशाक में एक तीव्र नज़र के साथ चलते हुए देखा जा सकता है। उन्हें राजस्थानी लहंगे के साथ भारी गहनों को पहना हुआ है। उनके लंबे घुंघराले बाल हवा में लहरा रहे हैं। साथ ही वह कुछ कातिलाना डांस स्टेप भी करती दिखाई दे रही हैं। नोरा ने गाने के टीज़र रिलीज़ की जानकारी के साथ पोस्ट को कैप्शन दिया। उन्होंने लिखा, “2 फरवरी को #ChhorDenge का टीज़र। 

 

प्रमुख खबरें

PBKS vs DC Highlights: दिल्ली ने तोड़ा पंजाब का टॉप-2 में आने का सपना, उठाना पड़ सकता है नुकसान

MS Dhoni रविवार को खेलेंगे अपना आखिरी मैच! अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दिख सकता है पीला

WTC 2025-27 चक्र में टीम इंडिया के सामने कई बड़ी चुनौतियां, देखें भारत का पूरा शेड्यूल

KKR vs SRH के बीच होगी भिड़ंत, दिल्ली में साख बचाने उतरेंगी दोनों टीमें