उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में धारदार हथियार से किशोर पर हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2025

सुलतानपुर शहर के पंचोपीरन इलाके में 17 वर्षीय एक छात्र पर चार से पांच लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब 11 बजे कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की है जब दुबेपुर गांव का निवासी अभिषेक वर्मा घर लौट रहा था तभी चार-पांच लोगों ने उसे रोक लिया। उसने बताया कि उन लोगों ने वर्मा के साथ दुर्व्यवहार किया और मारपीट की।

पुलिस ने बताया कि बचने की कोशिश करने पर आरोपियों ने छात्र पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने छात्र के गुप्तांग और शरीर के अन्य हिस्सों पर धारदार हथियार से प्रहार किए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने बताया कि छात्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

Hairstyle In Summer: गर्मियों में दिखना चाहती हैं कूल और स्टाइलिश तो बनाएं ये ट्रेंडी हेयर स्टाइल, आप भी करें ट्राई

Khelo India Youth Games 2025: बिहार के 5 जिलों में होगा आयोजित, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन, CM नीतीश ने दी जानकारी

बीजापुर में फिट किए थे पांच IED, सुरक्षाबलों ने नक्सलियों का प्लान कर दिया फेल

Summer Recipes: गर्मियों में आपके मूड को खट्टे से मीठे में बदल देगा लेमन टार्ट, नोट करें रेसिपी