तो इस तरह से मोदी की हिन्दी समझ रहे थे मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 25, 2019

तो इस तरह से मोदी की हिन्दी समझ रहे थे मैन वर्सेज वाइल्ड के होस्ट बेयर ग्रिल्स

नयी दिल्ली। ‘मैन वर्सेज वाइल्ड’ कार्यक्रम की विशेष कड़ी देखने के बाद बहुत से लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि शो के संचालक बेयर ग्रिल्स ने उनसे हिंदी में कैसे बात की? इस राज पर से मोदी ने खुद रविवार को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान में दोनों के बीच बातचीत के लिए तकनीक का विस्तृत इस्तेमाल किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बेयर ग्रिल्स ने कान में एक बेतार उपकरण लगाया था, जब मैं बोलता था तो उपकरण तुरंत उसे अंग्रेजी में अनुवाद कर देता। मैं उनसे हिंदी में बात करता था और वह उसे अंग्रेजी में सुनते थे... इस प्रकार संवाद बहुत आसान हो गया। यह तकनीक का अद्भुत पहलू है।

इसे भी पढ़ें: मैन वर्सेस वाइल्ड में जंगलों में चले मोदी, ठंड और बारिश के बीच दिये महत्वपूर्ण संदेश

उन्होंने बताया कि कुछ संकोच के साथ लोग उनसे पूछते कि ग्रिल्स हिंदी कैसे समझ रहे थे। मोदी ने कहा कि लोग बड़ी उत्सुकता से पूछते कि क्या उस कड़ी को बाद में संपादित किया गया था? इस कड़ी के लिए कितनी बार शूटिंग की गई थी? लेकिन इसमें कोई राज नहीं है। कई लोगों के दिमाग में यह सवाल है इसलिए मैं इस राज पर से पर्दा उठाता हूं। वास्तव में इसमें कोई राज नहीं है। वास्तविकता यह है कि बेयर ग्रिल्स से बातचीत के लिए तकनीक का विस्तृत इस्तेमाल किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के प्रसारण के बाद बड़ी संख्या में लोग जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान को लेकर चर्चा कर रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: MAN VS WILD में बेयर ग्रिल्स के साथ नज़र आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

मोदी ने कहा कि आपको प्रकृति और वन्य जीवों से जुड़े स्थलों की यात्रा करनी चाहिए, जैसे मैंने पहले कहा था और मैं जोर देता हूं कि आपको अपनी जिंदगी में पूर्वोत्तर की यात्रा करनी चाहिए। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम के दौरान बेयर ग्रिल्स के साथ जंगल के बीच से पैदल चले और नदी में छोटी नाव से नौकाविहार किया ताकि उनके दिल के करीबी मुद्दों, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को प्रोत्साहित किया जा सके। 

प्रमुख खबरें

Pakistan में आधी रात को अब क्या हुआ? सियालकोट में अचानक बजने लगा वार सायरन

KKR vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने बिगाड़ा केकेआर का खेल, कोलकाता की प्लेऑफ की राह मुश्किल

रोहित शर्मा के संन्यास के बाद कौन बनेगा टेस्ट कप्तान? ये खिलाड़ी हैं मजबूत दावेदार

India and Pakistan LOC Tension | एयर स्ट्राइक के बाद LoC पर पाकिस्तान ने की भीषण गोलीबारी, 15 नागरिकों की मौत की खबर, 57 हुए घायल