Border-Gavaskar Trophy से बीसीसीआई ने फिर पलटा अपना फैसला, इंट्रा स्क्वॉड मैच खेलेगी टीम इंडिया

By Kusum | Nov 13, 2024

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले बीसीसीआई ने फिर अपना फैसला पलट दिया है। जिसके बाद अब टीम इंडिया इस सीरीज से पहले इंट्रा स्क्वॉड मैच या प्रैक्टिस मैच खेलेगी। यहां तक कि ये मैच तीन दिन तक चलेगा, जिसकी शुरूआत शुक्रवार से होगी और ये रविवार तक चलेगा। हालांकि, इस मुकाबले को कोई नहीं देख पाएगा क्योंकि, बोर्ड ने स्टेडियम में किसी को भी अनुमति नहीं देने का फैसला किया है। हालांकि, बीसीसीआई ने पहले इंस्ट्रा स्क्वॉड मैच का फैसला टाल दिया था। 

भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं, और द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन की रिपोर्ट के अनुसार तीन दिवसीय इंट्रा स्क्वॉड मैच पर्थ के वाका में खेला जाएगा। टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन और इंट्रा स्क्वॉड मैच को कोई भी नहीं देख पाएगा। यहां तक कि स्टेडियम के कर्मचारियों को भी ऑफिस के बाहर फोन इस्तेमाल करने और वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। पहले दिन विराट कोहली समेत आर अश्विन और जसप्रीत बुमराह ने अभ्यास सत्र में भाग नहीं लिया, जबकि केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत नजर आए। 

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल अगले सप्ताह पर्थ में टीम इडंया के लिए ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं, क्योंकि रोहित शर्मा अभी तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं और वे पहले मैच को मिस कर सकते हैं। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के दौरान रोहित अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते हैं। जिस कारण वह टीम के साथ ट्रेवल नहीं कर रहे हैं। हालांकि, अभी मैनेजमेंट की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। 

प्रमुख खबरें

Baba Siddique murder case में बड़ा खुलासा, मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम का कबूलनामा, मरने का आधे घंटे किया...

Kartik Purnima 2024: 15 नवंबर को मनाई जायेगी कार्तिक पूर्णिमा, राशि अनुसार इन चीजों का करें दान

Video | छावनी बना शहर, गुस्साए लोगों ने फूंक डाली महंगी कारें, जमकर हुई पत्थरबाजी, राजस्थान में हो गया बड़ा कांड, सरेआम SDM को पड़ा थप्पड़

70 हजार डॉलर दो तो मिलेगा प्रोटेक्शन, कनाडा की पुलिस अब कर रही हिंदुओं से हफ्ता वसूली? सुरक्षा के बदले पैसे की डिमांड