By अंकित सिंह | Oct 08, 2021
टी-20 विश्व कप में महज कुछ ही दिन बचे हुए है। ऐसे में इस साल लगभग सभी टीमें अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने की कोशिश कर रहे हैं। इस बार का वर्ल्ड कप यूएई-ओमान में हो रहा है जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। कई टीमें वहां पहुंच चुकी हैं तो कई टीमों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। भारतीय टीम के अधिकतर खिलाड़ी अभी यूएई में ही है क्योंकि आईपीएल चल रहा है। ऐसे में फैंस का एक बड़ा इंतजार अब खत्म होने वाला है। 13 अक्टूबर को पता चल जाएगा कि विराट कोहली की टीम इस बार वर्ल्ड कप में किस तरह की जर्सी पहनकर उतर रही है।
बीसीसीआई की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। इसको लेकर ट्विटर पर एक पोस्ट डाला गया जिसमें जानकारी दी गई कि टीम इंडिया की नई जर्सी 13 अक्टूबर को लॉन्च की जाएगी। जर्सी पहले की ही तरह MPL Sports द्वारा लॉन्च की जा रही है। गौरतलब है कि इस बार का वर्ल्ड कप भारत में होना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसे यूएई और ओमान में शिफ्ट किया गया है। वर्ल्ड कप का पहला मैच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा जबकि भारत का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।