Jammu and Kashmir | शिक्षक से आतंकवादी बने शख्स को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किया गिरफ्तार, परफ्यूम आईईडी भी किया बरामद

By रेनू तिवारी | Feb 02, 2023

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सरकारी स्कूल के शिक्षक से आतंकवादी बने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक परफ्यूम इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किया है। पुलिस ने रियासी जिले के निवासी आरिफ को 21 जनवरी को जम्मू के नरवाल इलाके में हुए दोहरे विस्फोटों की जांच के दौरान गिरफ्तार किया था, जिसमें नौ लोग घायल हो गए थे।

 

इसे भी पढ़ें: India US Deal: मोदी के जेम्स बॉन्ड के दांव से चीन के उड़े होश, रूस को कड़ा संदेश, क्या है भारत-अमेरिका की खुफिया डील?


जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि आरिफ के आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंध हैं। उसके पास से परफ्यूम की बोतल में रखा आईईडी बरामद किया गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख ने कहा कि यह पहली बार है जब केंद्र शासित प्रदेश में इस तरह का बम बरामद किया गया है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब हमने एक परफ्यूम आईईडी बरामद किया है। हमने इससे पहले कोई परफ्यूम आईईडी बरामद नहीं किया है। अगर कोई इसे दबाने या खोलने की कोशिश करेगा तो आईईडी विस्फोट कर देगा। हमारी विशेष टीम उस आईईडी को संभालेगी।”

 

इसे भी पढ़ें: Parliament: सरकार ने कहा वर्ष 2022 में घरेलू एयरलाइन में तकनीकी खराबी की 546 घटनाएं सामने आईं

सिंह ने कहा कि आरिफ कथित तौर पर अपने पाकिस्तानी आकाओं के इशारे पर काम कर रहा था और वैष्णो देवी तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर बमबारी में शामिल होने की बात स्वीकार की, जिसमें चार लोग मारे गए और 24 घायल हो गए।


जम्मू-कश्मीर के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तान "आतंकवाद फैलाने के लिए बदनाम है" और वह राज्य में लोगों के बीच "सांप्रदायिक विभाजन" पैदा करना चाहता है। उन्होंने कहा, "जम्मू और कश्मीर कुछ समय के लिए निशाने पर है।"

प्रमुख खबरें

2013 से पहले वक्फ भूमि पर कब्जा करने वालों पर कोई मुकदमा नहीं, केरल HC का बड़ा फैसला

जिसने भी बटुआ चुराया है, कृपया लौटा दें... जब चुनावी रैली में मिथुन चक्रवर्ती की हुई पॉकेट मारी

अपने एयरक्रॉफ्ट कैरियर के लिए प्रोटोटाइप परमाणु रिएक्टर पर काम कर रहा चीन, सैटेलाइट इमेज में हुआ खुलासा

अभिनेता कस्तूरी शंकर की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित, 1 समुदाय पर विवादित बयान देकर फंसी