By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 30, 2023
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के बीटा-2 थाना क्षेत्र में एक स्कूल की शिक्षिका ने उसके मालिक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीड़िता ने आरोप लगाया है कि स्कूल के मालिक ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और उसे सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसके साथ कई दिनों से बलात्कार कर रहा है।
अधिकारी के मुताबिक, पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है। बीटा-2 थाने के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस को दी गई शिकायत में ग्रेटर नोएडा निवासी शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि स्कूल मालिक ने उसे 20 फरवरी को विद्यालय परिसर के दफ्तर में बुलाया और जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया तथा घटना का वीडियो बना लिया।
शिक्षिका ने आरोप लगाया कि स्कूल मालिक ने पुलिस से शिकायत करने पर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने और उसके बेटे व पति की हत्या करने की धमकी दी। उसने दावा किया कि आरोपी सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ कई दिनों से बलात्कार कर रहा है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने शुक्रवार रात को बीटा-2 थाना पुलिस में स्कूल के मालिक मोहित नागर के खिलाफ बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।