Noida में छात्रा से बलात्कार के आरोप में अध्यापक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2024

नोएडा। सूरजपुर पुलिस ने एक छात्रा से बलात्कार करने के आरोप में अध्यापक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि युवती के भाई ने अपने दोस्त के साथ मिलकर आरोपी अध्यापक पर हमला किया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। 


सूरजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज सिंह ने बताया कि आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया गया, जिसने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्होंने बताया कि 13 फरवरी को सूरजपुर कस्बे में दो युवकों नेरकीब हुसैन नामक अध्यापक पर स्कूल जाते समय गोली चलाई थी, जिसके बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक की बहन को ट्यूशन पढ़ाने वाला अध्यापक कथित तौर पर काफी दिनों से उससे बलात्कार कर रहा था, इसी वजह से युवकों ने उसपर हमला किया था।

प्रमुख खबरें

कुंभ से भी बड़ा गंगासागर मेला, राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया जाना चाहिए: ममता

Mahakumbh 2025 | शंकर महादेवन से लेकर हरिहरन तक, महाकुंभ 2025 में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की पूरी सूची

Fog in North India | दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा छाया, शून्य दृश्यता के कारण 270 उड़ानें प्रभावित, बारिश का अनुमान

Prabhasakshi NewsRoom: L&T Chairman ने कहा- मेरा बस चलता तो Sunday को भी सबको काम पर बुलाता, पूछा- घर बैठकर कब तब पत्नी को निहारोगे?