टाटा स्टील अपने दक्षिण-पूर्वी एशियाई कारोबार में बहुमत हिस्सेदारी बेचेगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2019

नयी दिल्ली। टाटा स्टील ने अपने दक्षिण पूर्वी एशियाई कारोबार में बहुलांश हिस्सेदारी बेचने के लिए एचबीआईएस समूह के साथ एक पक्का समझौता किया है। यह समझौता टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी टी.एस. ग्लोबल होल्डिंग्स (टीएसजीएच) ने किया है। टाटा स्टील ने एक बयान में बताया कि समझौते पर चीन के बीजिंग में हस्ताक्षर किए गए हैं।

इसे भी पढ़ें : टाटा स्टील से 24,000 करोड़ रुपये जुटाएगी टाटा स्टील बीएसएल

कंपनी ने कहा है कि टीएसजीएच ने नैटस्टील होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (एनएसएच) और टाटा स्टील (थाइलैंड) पब्लिक कंपनी लिमिटेड (टीएसटीएच) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए एचबीआईएस ग्रुप कंपनी लिमिटेड (एचबीआईएस) के नियंत्रण वाली इकाई के साथ पक्का समझौता किया है। टी एस ग्लोबल होल्डिंग्स प्रा. लि. (टीएसजीएच) अप्रत्यक्ष रूप से टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई है।

टाटा स्टील के मुख्य कार्यकारी और प्रबंध निदेशक टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि वह अपने दक्षिण पूर्वी एशियाई कारोबार के भविष्य को लेकर एचबीआईसी समूह के साथ बातचीत करता रहा है। समझौते के मुताबिक कंपनी में 70 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री एचबीआईएस के नियंत्रण वाली इकाई को और शेष 30 प्रतिशत का अधिग्रहण टीएसजीएच करेगी। नरेन्द्रन कहा कि यह पक्का समझौता हमारे बीच रणनीति संबंधों के मामले में एक उल्लेखनीय पड़ाव है। इससे दक्षिण पूर्वी एशियाई कारोबार में तीव्र वृद्धि के अवसर पैदा होंगे, संसाधनों तक पहुंच, तकनीकी विशेषज्ञता और एचबीआईएस के साथ क्षेत्रीय समझ बढ़गी।

इसे भी पढ़ें : मौजूदा चैम्पियन विश्वनाथ आनंद ने 145 चाल के बाद ड्रा खेला

एचबीआईएस समूह की स्थापना 30 जून 2008 में हुई थी। यह दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनियों में से एक है। चीन के हेदेई प्रांत में तांगशन आयरन एण्ड स्टील समूह तथा हंदान आयरन एण्ड स्टील समूह के विलय के बाद यह कंपनी अस्तित्व में आई।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti