By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2018
नयी दिल्ली। टाटा स्टील ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर तिमाही में बिक्री योग्य इस्पात का वास्तविक उत्पादन 12.4 प्रतिशत बढ़कर 92.4 लाख टन पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह उत्पादन 82.2 लाख टन रहा था। कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस दौरान उसके बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन 31.6 लाख टन की तुलना में तीन प्रतिशत बढ़कर 32.6 लाख टन हो गया है।
उसने कहा कि इस दौरान उसने 33 लाख टन इस्पात की बिक्री की जो कि किसी भी तिमाही में बिक्री का सर्वोच्च स्तर है। कंपनी 26 देशों में परिचालन करती है तथा 50 से अधिक देशों में व्यावसायिक उपस्थिति रखती है।